Move to Jagran APP

Good News: दिल्ली में अब राशन की होगी होम, लाखों लोगों के घर पहुंचेगा आटा-चावल और दाल

Ration Home Delivery Service 21 जुलाई 2020 को दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने डोर स्टेप डिलीवरी आफ राशन की योजना को मंजूरी दी थी। इसके तहत आटा चावल और चीनी आदि लोगों के घर राशन पहुंचाया जाएगा जिससे लोगों को परेशानी कम हो।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 12:16 PM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 12:16 PM (IST)
Good News:  दिल्ली में अब राशन की होगी होम, लाखों लोगों के घर पहुंचेगा आटा-चावल और दाल
मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना की शुरुआत इसी महीने होगी।

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार राज्य के लोगों को एक और सौगात देने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, इसी महीने होली से पहले घर-घर राशन योजना लागू हो सकती है। दिल्ली सरकार ने राशन की होम डिलीवरी की तैयारी पूरी कर ली है। होली से पहले ही इस योजना के लागू होने की उम्मीद है। इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी, जिससे उन्हें राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस बाबत दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री इमरान हुसैन (Imran Hussain, Minister of Food and Supplies Department of Delhi) ने दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को विभागीय अधिकारियों व अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक की। उन्होंने आश्वस्त किया कि राशन की डोर स्टेप डिलीवरी इसी माह शुरू होगी। राशन आपूर्ति परेशानी न हो इसे लेकर अधिकारियों ने मंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण भी दिया।

loksabha election banner

गौरतलब है कि 21 जुलाई 2020 को दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने डोर स्टेप डिलीवरी आफ राशन की योजना को मंजूरी दी थी। इसके तहत आटा, चावल और चीनी आदि लोगों के घर राशन पहुंचाया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी कम हो।

जनता को मिलेगा पैक हुआ राशन

 इसी महीने के अंत लागू होने जा रही मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना (Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojna) के तहत गेहूं के बदले आटा एवं चावल का पैकेट मिलेगा। चावल और चीनी के पैकेट पर इसके तैयार होने की तिथि व एक्सपायरी तिथि भी दी जाएगी, जिससे जनता को राशन के इस्तेमाल की सही जानकारी मिल सके। दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन की मानें तो राशन गोदाम से लेने, पैकेजिंग और गरीबों के घर तक पहुंचाने की प्रक्रिया सीसीटीवी, जीपीएस व बायोमीटिक सिस्टम के तहत पूरी की जाएगी। हालांकि, जो लोग चाहेंगे, वे दुकान से भी राशन ले सकेंगे। राशन की डोर स्टेप डिलीवरी के लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा, हालांकि यह कितना होगा यह भी तय नहीं हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.