Move to Jagran APP

दिल्ली में जल्द हो सकती है बारिश, सर्दी करेगी परेशान

शनिवार को राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में बारिश की प्रबल संभावना बनी रहेगी। सुबह से ही बादल छाए रहेंगे।

By Amit MishraEdited By: Published: Fri, 06 Jan 2017 08:54 PM (IST)Updated: Fri, 06 Jan 2017 09:45 PM (IST)
दिल्ली में जल्द हो सकती है बारिश, सर्दी करेगी परेशान

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली में एक तरफ जहां ठंड व कोहरे का सितम जारी है वहीं अब बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। शनिवार को राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में बारिश की प्रबल संभावना बनी रहेगी। सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। बारिश की वजह से से ठंड व ठिठुरन लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है।

prime article banner

शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 11.5 डिग्री दर्ज किया गया। नमी का स्तर अधिकतम 100 जबकि न्यूनतम 62 फीसद दर्ज किया गया।

शुक्रवार को सुबह के समय कोहरा हल्का ही रहा। लिहाजा, दृश्यता भी बहुत प्रभावित नहीं हुई। सफदरजंग और पालम दोनों ही जगह सुबह के समय दृश्यता का स्तर 700 से 800 मीटर तक रहा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ज्यादातर उड़ानें सामान्य ही रहीं।

हालांकि कोहरे का कहर अधिक न होने के बावजूद दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर स्तर पर ही रहा। प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 का इंडेक्स का सामान्य स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। शुक्रवार को दिल्ली में यह 137 तक दर्ज किया गया। नोएडा और गुरुग्राम मे यह क्रमश: 319 और 304 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक शनिवार को यह इंडेक्स क्रमश: 125, 326 और 314 रहने की संभावना है।

साल के पहले कार्यदिवस पर भी वायु प्रदूषण रहा खतरनाक

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। यह बदलाव उत्तरी पाकिस्तान में पैदा हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। इसका असर दिल्ली पर भी पड़ेगा। बारिश भी होगी और पारें में गिरावट भी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.