Move to Jagran APP

रेलवे ने फिर की राजधानी समेत स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा, यूपी, एमपी, बिहार और महाराष्ट्र जाने वालों को विशेष फायदा

Indian Railway News रेलवेे ने फिर से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इन स्पेशल ट्रेनों से कई राज्यों के यात्रियों को फायदा होगा। हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद के बीच राजधानी विशेष चलेगी। दूसरी विशेष सुपर फास्ट ट्रेन अहमदाबाद से सुल्तानपुर के बीच चलेगी।

By Prateek KumarEdited By: Published: Thu, 01 Apr 2021 09:17 PM (IST)Updated: Fri, 02 Apr 2021 09:14 AM (IST)
रेलवे ने फिर की राजधानी समेत स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा, यूपी, एमपी, बिहार और महाराष्ट्र जाने वालों को विशेष फायदा
सिकंदराबाद के लिए चलेगी विशेष राजधानी। फाइल फोटो।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। सिकंदराबाद, अहमदाबाद सहित महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद के बीच राजधानी विशेष चलेगी। दूसरी विशेष सुपर फास्ट ट्रेन अहमदाबाद से सुल्तानपुर के बीच चलेगी। इससे कंफर्म टिकट नहीं मिलने से परेशान यात्रियों को राहत मिलेगी। 

loksabha election banner

हजरत निजामुद्दीन- सिकंदराबाद साप्तािहिक राजधानी एक्सप्रेस (2438/02437)

विशेष राजधानी एक्सप्रेस चार अप्रैल से प्रत्येक रविवार को हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 03.35 बजे रवाना होगी। अगले दिन दोपहर 01.35 बजे यह सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी दिशा में सात अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को सिकंदराबाद से दोपहर 12.50 बजे प्रस्थासन कर अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। मार्ग में यह झांसी, भोपाल, नागपुर, बल्लालरशाह तथा काजीपेठ स्टेदशनों पर ठहरेगी।

अहमदाबाद-सुल्ताहनपुर साप्तााहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (09403/09404)

विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 अप्रैल से प्रत्येाक मंगलवार को अहमदाबाद से सुबह 07.50 बजे प्रस्थान कर बुधवार को दोपहर 12.00 बजे सुल्ता नपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 14 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को सुल्ताकनपुर से शाम 06.05 बजे प्रस्थाेन कर बृहस्पचतिवार को रात दस बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़़, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्रम, दिल्लीव छावनी, पुरानी दिल्ली , , मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़ तथा मुशाफिरखाना स्टेजशनों पर ठहरेगी।

 Audio Viral: यूपी के किसान ने राकेश टिकैत से पूछा 'आप ममता के प्रचारक हैं', जवाब मिला 'बकवास मत करो'

06359/06360 - एर्नाकुलम-पटना- एर्नाकुलम साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल

06359 एर्नाकुलम -पटना साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट दिनांक 01.05.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक शनिवार को एर्नाकुलम से रात्रि 11.55 बजे प्रस्‍थान कर मंगलवार को प्रात: 06.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में 06360 पटना- एर्नाकुलम साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 04.05.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक मंगलवार को पटना से सांय 04.30 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन रात्रि 09.40 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी अलूवा, त्रिशूर, पालघाट, कोयम्‍बटूर, तिरूप्‍पुर, इरोड, सलेम, जोलारपट्टी, कटपाडी, पेरम्‍बूर, गुडूर, नेल्‍लोर, ओंगल, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्‍मम, वारंगल, रामगुंडम, मंछेरल, बेलमपल्‍ली, बल्‍लारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बेतुल, घोरडोंगिरी, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज जं0, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड़, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर तथा आरा स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

09403/09404 अहमदाबाद-सुल्‍तानपुर-अहमदाबाद साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल

09403 अहमदाबाद-सुल्‍तानपुर साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट दिनांक 13.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक मंगलवार को अहमदाबाद से सुबह 07.50 बजे प्रस्‍थान कर बुधवार को दोपहर 12.00 बजे सुल्‍तानपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09404 सुल्‍तानपुर-अहमदाबाद साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 14.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक बुधवार को सुल्‍तानपुर से सांय 06.05 बजे प्रस्‍थान कर बृहस्‍पतिवार को रात्रि 10.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी साबरमती, महीशाना, पालनपुर, आबू रोड़, फालना, मारवाड़ जं0, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्‍ली कैंट, दिल्‍ली जं0, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़ तथा मुशाफिरखाना स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

09421/09422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल

09421 अहमदाबाद-पटना साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट दिनांक 11.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक रविवार को अहमदाबाद से रात्रि 09.50 बजे प्रस्‍थान कर मंगलवार को सुबह 03.50 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09422 पटना-अहमदाबाद साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 13.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक मंगलवार को पटना से रात्रि 10.15 बजे प्रस्‍थान कर बुधवार को सांय 05.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी नाडियाड, आनंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, बरछा, सुजालपुर, शेहोर, संत हृदयराम नगर, विदिशा, बीना, सागोर, दमोह, कटनी मरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जं0, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड़, वाराणसी, काशी, पं0 दीनदयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा तथा दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

19409/19410 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद स्‍पेशल(सप्‍ताह में दो दिन)

19409 अहमदाबाद-गोरखपुर सुपरफास्‍ट दिनांक 15.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक बृहस्‍पतिवार और शनिवार को अहमदाबाद से सुबह 09.50 बजे प्रस्‍थान कर दूसरे दिन सांय 04.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद सुपरफास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 17.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्‍येक सोमवार और शनिवार को गोरखपुर से सुबह 05.00 बजे प्रस्‍थान कर दूसरे दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी साबरमती, मेसहाना, पालनपुर, आबू रोड़, फालना, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुईं, भरतपुर, अछनेरा जं0, मथुरा जं0, हाथरस सिटी, सिकन्‍दरा राव, कासगंज, गंजडुडवारा, फर्रूखाबाद, कन्‍नौज, कानपुर अनबरगंज, कानपुर सैंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गौंडा, बस्‍ती तथा खलीलाबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.