Move to Jagran APP

लारेंस बिश्नोई गैंग के बारे में पुलिस का खुलासा, बताया क्यों दिल्ली में करना चाहता है एंट्री

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लारेंस बिश्नाेई और काला जठेड़ी गैंग के पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस गैंग के बारे में कुछ खुलासा किया है कि आखिर किस कारण यह दिल्ली की अपराध दुनिया में एंट्री करना चाहता था।

By Prateek KumarEdited By: Published: Fri, 02 Apr 2021 06:33 PM (IST)Updated: Fri, 02 Apr 2021 06:49 PM (IST)
लारेंस बिश्नोई गैंग के बारे में पुलिस का खुलासा, बताया क्यों दिल्ली में करना चाहता है एंट्री
लारेंस बिश्नोई गैंग के गिरफ्तार सदस्य। फोटो- जागरण।

नई दिल्ली [सुशील गंभीर]। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लारेंस बिश्नाेई और काला जठेड़ी गैंग के पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन पर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में लाखों रुपये का ईनाम घोषित है। स्पेशल सेल ने बदमाशों के कब्जे से विदेशी हथियार और 70 कारतूस बरामद किए हैं। स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस के डीसीपी मनीषी चंद्रा के मुताबिक उनकी टीम लंबे समय से लारेंस गैंग की कमर तोड़ने पर काम कर रही है, क्योंकि वह हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड के बाद दिल्ली में अपनी पैठ जमाना चाहता है।

loksabha election banner

आखिर लारेंस बिश्नोई क्यों आना चाहता है दिल्ली

लारेंस दिल्ली की अपराध की दुनिया में इसलिए आना चाहता है, क्योंकि पुलिस लगभग सभी बड़े गैंग को तोड़कर जेल में डाल चुकी है। ऐसे में लारेंस को राजधानी के नजदीक से ऑपरेट होने वाली गैंग से हाथ मिलाना था। इसलिए उसने काला जठेड़ी गैंग को चुना। इस गैंग को भी एक मजूबत सहयोगी की जरुरत थी, क्योंकि इसके सहयोगी दलों को पुलिस पहले ही दबोच चुकी है। ऐसे में पिछले साल ही दोनों गैंग ने एक साथ होकर राजधानी में दहशत फैलाने के लिए योजनाएं बनानी शुरू कर दी। साथ ही इन्होंने अपने साथ गुरुग्राम के कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर को मिला लिया। पुख्ता सूचना के बाद पांच कुख्यात बदमाशों को चंदगी राम अखाड़ा रिंग रोड के नजदीक से ट्रैप लगाकर एक अप्रैल की देर रात गिरफ्तार किया गया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

1. रोहतक के महम तहसील निवासी कपिल नेहरा। गुरुग्राम में तिहरे हत्याकांड के लिए दो लाख का ईनाम। दोहरे हत्याकांड में रोहतक पुलिस द्वारा 50 हजार के ईनाम की घोषणा और एक हत्या के लिए राजस्थान में पांच हजार का ईनाम।

2. गुरुग्राम के पटोदी निवासी यशपाल उर्फ सरपंच। गुरुग्राम में तिहरे हत्याकांड के लिए 50 हजार का ईनाम घोषित।

3. गुरुग्राम के बसई निवासी राजीव उर्फ राजू। गुरुग्राम में तिहरे हत्याकांड के लिए 50 हजार का ईनाम घोषित।

4. गुरुग्राम के बिलासपुर निवासी राहुल महलावत। गुरुग्राम में तिहरे हत्याकांड के लिए एक लाख का ईनाम घोषित।

5. पंजाब के बरनाला निवासी गगनदीप। पंजाब और उत्तराखंड में 20 से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांछित।

बदमाशों से मिले विदेशी हथियार

-टर्की में निर्मित दो जिगाना पिस्टल

-ब्राजील निर्मित टाउरस पिस्टल

-चीन निर्मित .30 बोर पिस्टल

-एक आइओबी रिवालवर

-70 जिंदा कारतूस

एक साल में कई बड़ी वारदात

-आठ अक्टूबर 2020 को गैंग के साथ स्पेशल सेल की मुठभेड़ हुई और यशपाल उर्फ सरपंच के साथी पकड़े गए।

-20 अगस्त को राजीव उर्फ राजू ने अपने साथियों के साथ विरोधी गैंग के तीन बदमाशों की गुरुग्राम में हत्या की।

-छह फरवरी 2020 को सरपंच ने अपने साथियों के साथ रेवाड़ी में विरोधी गैंग के तीन बदमाशों को मौत के घाट उतारा।

-27 फरवरी 2021 को कपिल ने अपने साथियों के रोहतक में विरोधी गैंग के बदमाशों की हत्या की।

-18 मार्च 2020 को राजीव उर्फ राजू ने झज्जर में अपनी ही पत्नी की हत्या की।

-जून 2020 में कपिल ने दिल्ली के एक व्यापारी की गाड़ी पर नारायणा में गोलियां बरसाई और चौथ मांगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.