नई दिल्ली, एएनआइ। 74th Independence Day: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किला पर आयोजित होने वाले समारोह के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली में इसके लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ड्रोन से संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने पिछले सप्ताह कहा था कि आतंकी हमले से निपटने के लिए लोगों से सहयोग मांगा है। अगर किसी पर शक हो तो उसकी जानकारी पुलिस को दी जाए।
एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। हम लोगों को पूरी सुरक्षा प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के अभाव में दिल्ली की सड़कों पर निजी कारों की संख्या में वृद्धि हुई है। हमने अनधिकृत पार्किंग के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं ताकि सड़कें साफ रहें और लेन ड्राइविंग सुनिश्चित हो सके।
ये मार्ग रहेंगे बंद!
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के चलते कई मार्ग आम यातायात के लिए बंद रहेंगे। इनमें ये मार्ग हैं - नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छाता रेल), लोथियन रोड (जीपीओ दिल्ली से छाता रेल), एसपी मुखर्जी मार्ग (एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक), चांदनी चौक (फाउंटेशन से रेड फोर्ट चौक), न्यू दरियागंज रोड (रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग) व लिंक रोड (एस्लेंडे रोड से नेताजी सुभाष मार्ग)।
नई दिल्ली में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे