Delhi News: 10 रुपये तक दिल्ली में सस्ता हो सकता है पेट्रोल, BJP ने केजरीवाल सरकार पर बढ़ाया दबाव
बिधूड़ी ने कहा केंद्र ने उत्पाद शुल्क में कमी कर दी है जिससे दिल्ली में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल सात रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने राज्यों से अनुरोध किया है वह भी अपना वैट कम करें ताकि जनता को महंगाई से निजात मिल सके।

नई दिल्ली [अरविंद द्विवेदी]। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर ¨सह बिधूड़ी ने रविवार को केजरीवाल सरकार से मांग की कि वह वैट कम करके डीजल को 15 और पेट्रोल को 10 रुपये प्रतिलीटर सस्ता करे। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक सप्ताह में कटौती नहीं की तो भाजपा आंदोलन करेगी।
सरकार के विफल होने का लगा आरोप
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भाजपा के पोल-खोल अभियान के दौरान बदरपुर में घर-घर जाकर दिल्ली की सरकार की असफलताओं को उजागर किया। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई कटौती की जनता ने काफी तारीफ की। बदरपुर में आयोजित जनसभा में बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार लगातार तीसरी बार संकट के समय जनता के साथ खड़े होने में विफल हुई है।
राज्य सरकार भी कम करे वैट
केंद्र सरकार ने एक बार फिर उत्पाद शुल्क में कमी कर दी है, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल सात रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने राज्यों से अनुरोध किया है वह भी अपना वैट कम करें ताकि जनता को महंगाई से निजात मिल सके।
पहले भी दिया कटौती का हवाला
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि वर्ष- 2018 में भी केंद्र सरकार इसी तरह पेट्रोल-डीजल की महंगाई से जनता को राहत देने के लिए आगे आई थी और पेट्रोल व डीजल का उत्पाद शुल्क पांच रुपये प्रति लीटर कम करके राज्य सरकारों से भी ऐसा ही करने का अनुरोध किया था। तमाम पड़ोसी राज्यों ने केंद्र के फैसले का अनुसरण किया था लेकिन दिल्ली सरकार ने तब ऐसा करने से इनकार कर दिया था। नवंबर 2021 में भी केंद्र सरकार ने डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क में कटौती की। दिल्ली सरकार ने तब भी डीजल पर कोई भी कटौती करने से इनकार कर दिया था। अब तीसरी बार जब केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क कम किया है और दूसरी राज्य सरकारें जनता को राहत देने के लिए आगे आ रही हैं। लेकिन दिल्ली सरकार ने इस बार भी अभी तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है।
कम से कम 10 रुपये की हो कटौती
बिधूड़ी ने कहा कि अब दिल्ली सरकार पेट्रोल की कीमत में कम से कम 10 और डीजल की कीमत में कम से कम 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती करे ताकि जनता का जीवन सुगम हो सके। दिल्ली सरकार राजधानी में पीने का पानी मुहैया कराने में असफल साबित हुई है, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पूरी तरह फेल हुई है, दिल्ली की सड़कों की हालत बहुत खराब है। स्कूलों में प्रिंसिपल और टीचर्स नहीं हैं और अगले मानसून में फिर से दिल्ली के डूबने का खतरा बना हुआ है। दिल्ली सरकार अभी कम से कम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी करके जनता को कुछ राहत तो दे ही सकती है।
Edited By Prateek Kumar