Move to Jagran APP

बॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं की ओर दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Delhi High Court पिछली सुनवाई के दौरान मीडिया घरानों से एजीआर आउटलेयर मीडिया और बेनेट कोलमैन एंड कंपनी से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि सोशल मीडिया पर कोई भी अपमानजनक सामग्री अपलोड नहीं हो।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 14 Dec 2020 03:11 PM (IST)Updated: Mon, 14 Dec 2020 03:11 PM (IST)
बॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं की ओर दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई
पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपित टेलीवजन न्यूज चैनलों को नोटिस जारी किया था।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता।  बॉलीवुड का नाम बदनाम खराब करने के साथ कई नामी फिल्मी हस्तियों के खिलाफ गैरजिम्मेरदाना और अपमानजनक रिपोर्टिंग करने के मामले में दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपित टेलीवजन न्यूज चैनलों को नोटिस जारी किया था। इन न्यूज चैनलों को 14 दिसंबर तक जवाब देना था। वहीं, पिछली सुनवाई के दौरान मीडिया घरानों से एजीआर आउटलेयर मीडिया और बेनेट कोलमैन एंड कंपनी से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि सोशल मीडिया पर कोई भी अपमानजनक सामग्री अपलोड नहीं हो। इसके साथ यह भी कहा था कि उनके चैनलों पर प्रदर्शित भी नहीं हो।

loksabha election banner

यह है पूरा मामला

बता दें कि आमिर खान सलमान खान, करण जौहर, अजय देवगन और शाहरुख खान समेत बॉलीवुड इडस्ट्री के 34 बड़े और नामी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ 4 फिल्म एसोसिएशन ने भी दायर याचिका में आरोप लगाया है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को खराब और बदनाम करने के मकसद से न्यूज चैनलों ने ऐसा किया। इस दौरान टेलीविजन न्यूज चैनलों पर कलाकारों की निजी जिंदगी पर भी अपमानजनकर टिप्पणी की गई।

रिपब्लिक टीवी, टाइम्स नाउ और उनके एडिटर्स व पत्रकारों के खिलाफ यह याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गई है। याचिका में साफ कहा गया है कि बॉलीवुड कलाकारों के खिलाफ मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है और स्टार्स की निजता के अधिकार के साथ हस्तक्षेप पर भी दखल दी जा रही है, ऐसा इनके रुख से लगता है।

एक साथ आए ये प्रमुख फिल्म प्रोड्कशन हाउस

  • अरबाज खान प्रोड्क्शन
  • अजय देवगन फिल्म्स
  • अनिल कपूर फिल्म एंड कम्यूनिकेशन नेटवर्क
  • रेड चिलीज एंटरटेमेंट
  • रिलायंस बिग एंटरटेमेंट
  • रोहित शेट्टी पिक्चर्स
  • रॉय पूर फिल्म्स
  • सलमान खान फिल्म्स
  • विशाल भारद्वाज
  • यशराज फिल्म्स
  • आशुतोष ग्वारिकर प्रोडक्शन
  • धर्मा प्रोडक्शन
  • एक्सेल एंटरटेमेंट
  • कबीर खान फिल्म्स
  • नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेंमेंट
  • वन इंडिया स्टोरीज

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.