Move to Jagran APP

दिल्ली के लोगों को आज मिलेगा एक और स्माग टावर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे उद्घाटन

आनंद विहार बस अड्डा परिसर में बने 25 मीटर ऊंचे एंटी स्माग टावर में 40 बड़े पंखे लगाए हैं जोकि एक किलोमीटर की परिधि से हवा खींचने में सक्षम हैं। ये पंखे दोहरा काम करेंगे। दूषित हवा को खींच कर टावर के अंदर लाएंगे।

By Jp YadavEdited By: Published: Tue, 07 Sep 2021 11:09 AM (IST)Updated: Tue, 07 Sep 2021 11:09 AM (IST)
दिल्ली के लोगों को आज मिलेगा एक और स्माग टावर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश की राजधानी दिल्ली का दूसरा एंटी स्माग टावर मंगलवार को चालू हो जाएगा। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Minister for Environment, Forest and Climate Change Bhupendra Yadav) मंगलवार को आनंद विहार बस अड्डा परिसर में बने एंटी स्माग टावर का उद्घाटन करेंगे।

loksabha election banner

जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक,आनंद विहार बस अड्डा परिसर में बने 25 मीटर ऊंचे एंटी स्माग टावर में 40 बड़े पंखे लगाए हैं, जोकि एक किलोमीटर की परिधि से हवा खींचने में सक्षम हैं। ये पंखे दोहरा काम करेंगे। दूषित हवा को खींच कर टावर के अंदर लाएंगे। शुद्ध होने के बाद उसे बाहर छोड़ देंगे। ज्योमेट्री फिल्टरेशन सिस्टम (एनजीएफएस) से हवा शुद्ध करने के लिए टावर दस हजार फिल्टर लगे हैं।

उधर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) का दावा है कि इसमें 90 फीसद हवा शुद्ध हो जाएगी। सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विजिशन (स्काडा) तकनीक से एंटी स्माग टावर की निगरानी की जाएगी। इस पर प्रदूषण का स्तर दर्शाने के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने आइआइटी बाम्बे और एनबीसीसी के सहयोग से किया है। बता दें, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर इसका निर्माण हुआ है।

गौरतलब है कि पिछले महीने ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनाट प्लेस में बनाए गए देश के पहले स्माग टावर का उद्घाटन कियास, जिसके बाद यह स्माग टावर काम कर रहा है। दिल्ली सरकार ने इस टावर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है। यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहता है तो आने वाले समय में दिल्ली के लोगों को ऐसे ही और स्माग टावर देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में दिल्ली को बढ़ते प्रदूषण की मार से कुछ हद राहत मिलेगी। कनाट प्लेस में लगे स्माग टावर की ऊंचाई 24 मीटर है। यह प्रति सेकंड 1000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करता है। टावर के जरिये एक किलोमीटर के दायरे में हवा साफ हो रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.