Move to Jagran APP

Delhi Lockdown: कोरोना हेल्पलाइन पर लोग मांग रहे आर्थिक मदद, 2378 परिवारों ने सुनाई अपनी पीड़ा

कोरोना का संक्रमण अब कम जरूर हो गया है लेकिन इसने तमाम लोगों का जीवन तबाह कर दिया है। अनेक परिवारों के मुखिया को कोरोना निगल गया जिससे कई आश्रित अब खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।

By Mangal YadavEdited By: Published: Sun, 30 May 2021 10:12 AM (IST)Updated: Sun, 30 May 2021 10:12 AM (IST)
Delhi Lockdown:  कोरोना हेल्पलाइन पर लोग मांग रहे आर्थिक मदद, 2378 परिवारों ने सुनाई अपनी पीड़ा
2,378 लोगों ने सिर्फ आर्थिक मदद के लिए ही हेल्पलाइन पर फोन किया।

नई दिल्ली [वी.के.शुक्ला]। कोरोना का संक्रमण अब कम जरूर हो गया है, लेकिन इसने तमाम लोगों का जीवन तबाह कर दिया है। अनेक परिवारों के मुखिया को कोरोना निगल गया, जिससे कई आश्रित अब खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। आलम यह है कि दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन 1031 तो शुरू किया था कोरोना के मरीजों की मदद के लिए, लेकिन इस पर अब काल आर्थिक मदद मांगने वालों की ज्यादा आ रही है। इस तरह की मदद मांगने वालों की संख्या में 18 से 27 मई के बीच बढ़ोतरी हुई है।

loksabha election banner

इस समयावधि में कुल 2,378 लोगों ने सिर्फ आर्थिक मदद के लिए ही हेल्पलाइन पर फोन किया। खास बात यह है कि इनमें अधिकतर आटो चालकों के परिवार वाले हैं।एक माह तक लगाए गए लाकडाउन ने गरीब लोगों के सामने भी आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है। लोग रोजी-रोटी को लेकर किस तरह परेशान हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस हेल्पलाइप नंबर पर वे राशन के बारे में भी जानकारी मांग रहे हैं। कोई पूछता है कि निश्शुल्क वाला राशन कब से मिलेगा तो कोई पूछ रहा है कि इसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है।

तारीख जानकारी व मदद के लिए की गई कुल काल

मई    कुल काल

18   1,936

19    1,575

20    1,444

21     1,665

22     1,542

23     1,185

24     1,336

25     1,863

26     2,672

27    2,086


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.