Move to Jagran APP

Delhi Night Curfew: दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा तो ई-पास के लिए डेढ़ लाख लोगों ने किया आवेदन

Delhi Night Curfew पहले दिन मंगलवार को 73 हजार लोगों ने ई-पास के लिए आवेदन किया। वहीं दूसरे दिन भी करीब इतने ही लोगों ने आवेदन किया है। इसमें नई दिल्ली जिले में सबसे ज्यादा आवेदन मिल रहे हैं। दिल्ली में रात कर्फ्यू लगाने की मंगलवार को घोषणा हुई थी।

By Jp YadavEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 10:37 AM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 10:37 AM (IST)
Delhi Night Curfew: दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा तो ई-पास के लिए डेढ़ लाख लोगों ने किया आवेदन
नई दिल्ली जिले में सबसे ज्यादा आवेदन मिल रहे हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Night Curfew: राजधानी में रात्रि कर्फ्यू के बाद ई-पास बनवाने वालों की बाढ़ सी आ गई है। दो दिन में ही करीब डेढ़ लाख लोग इसके लिए आवेदन कर चुके हैं। इसमें पहले दिन मंगलवार को करीब 73 हजार लोगों ने ई-पास के लिए आवेदन किया। वहीं, दूसरे दिन भी करीब इतने ही लोगों ने आवेदन किया है। इसमें नई दिल्ली जिले में सबसे ज्यादा आवेदन मिल रहे हैं। दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगाए जाने की मंगलवार को घोषणा की गई थी। इसके तुरंत बाद ई-पास के लिए विभिन्न जिलों ई-पास के लिए कुल 73,154 आवेदन मिले। इनमें से 34,759 को खारिज कर दिया गया और 30,940 बुधवार दोपहर तक लंबित थे।

loksabha election banner

दिल्ली के सभी 11 जिलों में केवल 1,271 आवेदन ही स्वीकृत किए गए। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। इसकी वजह यह है कि आवेदक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे। इसमें सबसे अधिक आवेदन नई दिल्ली जिला में खारिज किए गए हैं।

नई दिल्ली जिले में सबसे अधिक आवेदन

नई दिल्ली जिले में मंगलवार को सबसे अधिक 13,139 आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद दक्षिण-पश्चिमी जिले में 11,661, दक्षिणी में 9,947, पश्चिमी में 7,673, उत्तर पश्चिमी में 6,560, और पूर्वी दिल्ली में 6,065 आवेदन मिले हैं। इसी तरह बुधवार को नई दिल्ली में सबसे ज्यादा 6,525 आवेदन मिले। दक्षिणी में 5,093 आवेदन लंबित थे और उत्तर पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी में 4,102 प्रत्येक। शाहदरा जिले में, 1,110 आवेदन प्राप्त हुए और 1,105 लंबित थे।

26,074 आवेदन नई दिल्ली में ही खारिज

मंगलवार को नई दिल्ली जिले में सबसे अधिक 6,074 आवेदन खारिज हुए, इसके बाद पूर्वी जिले में 5,603, पश्चिमी में 5,580, दक्षिणी में 4,637 और पश्चिमी दिल्ली में 3,431 हैं।

ये लोग कर रहे ज्यादा आवेदन

रात्रि कर्फ्यू लगने के बाद सबसे अधिक आवेदन आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, आपातकालीन सेवाओं और व्यावसायिक कार्यों से जुड़े लोग कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.