Move to Jagran APP

Olympian Sushil Kumar: लॉकअप में ओलंपियन सुशील कुमार कई बार रोया, कहीं यह पश्चाताप तो नहीं

Olympian Sushil Kumar News सुशील व अजय को रिमांड पर लेने के बाद मॉडल टाउन थाने लाया गया। वहां लॉकअप में इनकी पहली रात बेहद तनाव में बीती। पुलिस का कहना है कि सुशील के हावभाव से लगता है कि उसे गलती का अहसास हो रहा है।

By Jp YadavEdited By: Published: Tue, 25 May 2021 09:40 AM (IST)Updated: Tue, 25 May 2021 11:21 AM (IST)
Olympian Sushil Kumar: लॉकअप में ओलंपियन सुशील कुमार कई बार रोया, कहीं यह पश्चाताप तो नहीं
Olympian Sushil Kumar: लॉकअप में ओलंपियन सुशील कुमार रो पड़ा कई बार, पुलिस लगा रही ये कयास

नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए ओलंपियन सुशील कुमार और उसके खास अजय सहरावत से सोमवार को क्राइम ब्रांच ने शकरपुर स्थित अपने दफ्तर में करीब छह घंटे पूछताछ की। पूछताछ कर पुलिस फरार नौ अन्य आरोपितों के बारे में पता लगा रही है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें दबोचा जा सके। दोनों से मोबाइल फोन और स्टेडियम के डीवीआर के बारे में भी पूछताछ की गई। चार मई को घटना वाली रात सुशील व उसके आरोपित साथी स्टेडियम से सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर उठाकर ले गए थे ताकि झगड़े व मारपीट संबंधी सुबूत नष्ट किया जा सके।

loksabha election banner

दिल्ली पुलिस सबसे पहले इनके मोबाइल फोन व डीवीआर बरामद करने की कोशिश करेगी। उसके बाद स्टेडियम ले जाकर सीन रिक्रिएशन कर घटना के बारे में पता लगाएगी। उभरते हुए पहलवान सागर धनकड़ (23) की हत्या सुशील ने क्यों की। अब तक यह साफ नहीं है।

पुलिस विस्तृत तफ्तीश कर पता लगाएगी की हत्या के पीछे की वजह आखिर क्या थी। रविवार को सुशील व अजय को रिमांड पर लेने के बाद मॉडल टाउन थाने लाया गया। वहां लॉकअप में इनकी पहली रात बेहद तनाव में बीती। पुलिस का कहना है कि सुशील के हावभाव से लगता है कि उसे गलती का अहसास हो रहा है, जिससे बार-बार उसकी आंखों में आंसू भर आता है।

Indian railway News: दिल्ली और बिहार के बीच चलने वालीं स्पेशल ट्रेनें निरस्त, यूपी के लोग भी होंगे प्रभावित

ये पूछे गए सवाल

  1. सुशील से पूछा गया कि सागर से उसका विवाद क्या था और कब से था।
  2. उसकी पिटाई के लिए उसने बदमाशों का सहारा क्यों लिया।
  3. किन-किन गिरोहों के बदमाश हत्या में शामिल थे।
  4. हत्या की योजना उसने कब बनाई थी।
  5. गैंगस्टरों को वह कैसे जानता है?
  6. वारदात में उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल थे।
  7. पिटाई के दौरान उसने अपने साथी प्रिंस दलाल के जरिए वीडियो क्यों बनवाया था।
  8. पिटाई में इस्तेमाल डंडा व अन्य हथियार उसने कहां छिपाया है।
  9. फरार रहने के दौरान किन-किन लोगों से उसने मदद ली।
  10. क्या वह पहलवानों का इस्तेमाल लोगों को धमकाने के लिए करता था।
  11. वह कितने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था।
  12. मुंडका जाने के दौरान उसने अपने साथ मोबाइल फोन क्यों नहीं रखा था।
  13. डीवीआर को उसने कहां छिपाया है।
  14. मॉडल वाला फ्लैट जो सुशील की पत्नी के नाम होने की बात बताई जा रही है, उसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

ओलंपियन सुशील कुमार के मददगारों में सामने आया चर्चित महिला खिलाड़ी का नाम, जल्द होगा बड़ा खुलासा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.