Move to Jagran APP

Indian Railway News: रेल कर्मियों को कोरोना भत्ता देने की मांग, एनएफआइआर ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

Indian Railway News फेडरेशन के महासचिव एम राघवैय्या ने कहा कि रेलकर्मी यात्री ट्रेनों के साथ ही देशभर में ऑक्सीजन आपूर्ति करने और जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं। उनके जोखिम को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनके वेतन का कम से कम 25 फीसद कोरोना भत्ता दिया जाना चाहिए।

By Jp YadavEdited By: Published: Fri, 07 May 2021 10:31 AM (IST)Updated: Fri, 07 May 2021 10:37 AM (IST)
Indian Railway News: रेल कर्मियों को कोरोना भत्ता देने की मांग, एनएफआइआर ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
Indian Railway News: रेल कर्मियों को कोरोना भत्ता देने की मांग, एनएफआइआर ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (National Federation of Indian Railwaymen) ने कोरोना महामारी के बीच काम करने वाले रेलकर्मियों को विशेष भत्ता देने की मांग की है। इसे लेकर एनएफआइआर ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है। फेडरेशन का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है। बड़ी संख्या में रेलकर्मी भी चपेट में आ रहे हैं। इसमें कई रेल कर्मियों की जान भी चली गई है।

loksabha election banner

फेडरेशन के महासचिव एम राघवैय्या ने कहा कि मुश्किल समय में भी रेलकर्मी यात्री ट्रेनों के साथ ही देशभर में ऑक्सीजन आपूर्ति करने और जरूरी सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उनके जोखिम को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनके वेतन का कम से कम 25 फीसद कोरोना भत्ता दिया जाना चाहिए। कई राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को इस तरह का भत्ता दे रही हैं।

उधर, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रेलवे को ट्रेन यात्री बेहद कम मिल रहे हैं। इसे देखते हुए उत्तर रेलवे ने 28 ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है। उधर, मध्य रेलवे ने 23 यात्री ट्रेनों को रद कर दिया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों में लाकडाउन लगने से ट्रेनों से यात्री दूर होने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से पश्चिम, दक्षिण व उत्तर दिशा में जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी कमी होने लगी थी। रेल अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के चलते कई लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं।

ये ट्रेनें हुई रद

  • श्री माता वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • हबीबगंज शताब्दी
  • नई दिल्ली से कालका के बीच चलने वाली दोनों शताब्दी
  • चंडीगढ़ शताब्दी, नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली दोनों शताब्दी
  • देहरादून शताब्दी
  • काठगोदाम शताब्दी
  • चेन्नई राजधानी, बिलासपुर राजधानी
  • देहरादून जनशताब्दी
  • ऊना जनशताब्दी
  • पुणे दुरंतो
  • जम्मूतवी दुरंतो
  • कोटा-देहरादून एक्सप्रेस
  • श्री शक्ति एक्सप्रेस
  • उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • दिल्ली-बीकानेर एक्सप्रेस
  • सैनिक एक्सप्रेस
  • देहरादून त्योहार विशेष
  • सिद्धबलि एक्सप्रेस
  • हिमाचल एक्सप्रेस

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.