Move to Jagran APP

New Delhi Railway Station: ऑनलाइन दिखेगी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए रूप की झलक, जानें-खूबी

New Delhi Railway Station आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश डुडेजा ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। इससे पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास में मदद मिलेगी।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 09:55 AM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 09:55 AM (IST)
New Delhi Railway Station: ऑनलाइन दिखेगी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए रूप की झलक, जानें-खूबी
लगभग 12 लाख वर्गमीटर में निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना से विश्व की बड़ी निर्माण कंपनियों और वित्तीय संस्थाओं को जोड़ने की कोशिश हो रही है। इसे लेकर रेल भूमि विकास प्राधिकरण (Rail Land Development Authority) वर्चुअल रोड शो आयोजित करेगा। बृहस्पतिवार से शुरू होकर 19 जनवरी के बीच ऑनलाइन आयोजित होने वाले इस रोड शो में सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, स्पेन सहित कई देशों के निवेशक और डेवलपर्स हिस्सा लेंगे। इसमें संभावित बोली प्रदाताओं के साथ ही प्रस्तावित लेनदेन की संरचना और परियोजना के विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी।

loksabha election banner

आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश डुडेजा ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। इससे पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास में मदद मिलेगी। इस परियोजना से विभिन्न कंपनियों को जोड़ने की कोशिश हो रही है। वर्चुअल रोड शो के माध्यम से इसमें और तेजी आएगी। इससे उन्हें परियोजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी।

चार वर्षों में पूरा किया जाएगा निर्माण कार्य

इस परियोजना को 60 वर्षों की अवधि के लिए डिजाइन-बिल्ड फाइनेंस ऑपरेट ट्रांसफर (डीबीएफओटी) मॉडल पर चार वर्षों में विकसित किया जाना है। इस पर लगभग पांच हजार करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। पिछले वर्ष सितंबर में प्री-बिड सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें अदाणी, जीएमआर, जेकेबी इन्फ्रा, अरबियन कंस्ट्रक्शन कंपनी, एसएनसीएफ, एंकरेज सहित कई प्रमुख कंपनियां शामिल हुई थीं।

मंजूरी के लिए उपराज्यपाल की अध्यक्षता में समिति गठित

परियोजना का मास्टर प्लान 120 हेक्टेयर का है जिसमें से 88 हेक्टेयर को पहले चरण में शामिल किया गया है। लगभग 12 लाख वर्गमीटर में निर्माण कार्य प्रस्तावित है। परियोजना के अनुमोदन और मंजूरी को तेज करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। यह दिल्ली एनसीआर में ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) अवधारणा पर विकसित होने वाली पहली परियोजना होगी।

परियोजना को दो भागों में विभाजित किया गया है

स्टेशन परिसर

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित गुंबद के आकार वाली स्टेशन की नई इमारत बनेगी, जिसमें दो-आगमन और दो-प्रस्थान होंगे। इसके साथ ही रेलवे कार्यालय, रेलवे क्वार्टर और सहायक रेलवे कार्यालय बनाए जाएंगे।

व्यावसायिक विकास

स्टेशन परिसर के साथ ही वाणिज्यिक कार्यालय, होटल और आवासीय परिसर विकसित किए जाएंगे। स्टेशन के दोनों तरफ दो मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, 40 मंजिल के ऊंचे ट्विन टॉवर और पैदल यात्रियों के लिए अलग मार्ग बनाए जाएंगे।  

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.