Move to Jagran APP

डीडीए के ड्रॉ में चूक गए तो कोई बात नहीं, अब 10 लाख में नोएडा के करीब खरीदें प्लॉट; ऐसे करें आवेदन

डीडीए की स्कीम में ड्रॉ नहीं निकला और अगर आप निराश हैं तो इसकी जरूरत नहीं हैं क्योंकि अभी आपके पास दिल्ली-NCR के यमुना क्षेत्र में 10 लाख रुपये में 60 वर्ग मीटर का प्लॉट पाने का मौका है यहां पर आप अपने सपनों का आशियाना बना सकते हैं।

By Jp YadavEdited By: Published: Wed, 10 Mar 2021 07:47 PM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 07:35 AM (IST)
डीडीए के ड्रॉ में चूक गए तो कोई बात नहीं, अब 10 लाख में नोएडा के करीब खरीदें प्लॉट; ऐसे करें आवेदन
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉट से जुड़ी एक स्कीम लॉन्च की है।

नई दिल्ली/नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने  बुधवार को डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए ड्रॉ निकाल दिया। दिल्ली में अपने आशियाने के इंतजार में बैठे 1353 लोगों की लॉटरी निकल गई, क्योंकि उनका देश की राजधानी दिल्ली में आशियाना बनाने का सपना पूरा हो गया। डीडीए का ड्रा बुधवार को ‌डीडीए मुख्यालय विकास सदन में किया गया। ड्रॉ में फ्लैट पाने वालों में सबसे पहला नाम दिव्यांग श्रेणी के दवंग शर्मा का रहा, तो दूसरे नंबर पर शर्मिला राठी रहीं। उधर, सामान्य श्रेणी में आस मोहम्मद को द्वारका में एमआईजी श्रेणी का फ्लैट ‌मिला। डीडीए की इस स्कीम में 1353 फ्लैटों के लिए 22752 लोगों ने आवेदन किया था। कुलमिलाकर डीडीए की इस योजना में आवेदन करने वाले 21,000 से ज्यादा लोग खाली हाथ रहे। अगर आप निराश हैं तो घबराने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि अभी आपके पास दिल्ली-NCR के यमुना क्षेत्र में 10 लाख रुपये में 60 वर्ग मीटर का प्लॉट पाने का मौका है, यहां पर आप अपने सपनों का आशियाना बना सकते हैं।

loksabha election banner

YEIDA की स्कीम में 30 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉट से जुड़ी एक स्कीम लॉन्च की है। प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा से सटे जेवर इलाके में कुल 440 प्लॉट लॉन्च किए हैं। इनमें 60 वर्ग मीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट हैं। लोग अपनी क्षमता के अनुसार आगामी 30 मार्च तक तय नियम व शर्तों के साथ प्लॉट पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्लॉट ड्रॉ के जरिये मिलेगा, जिसकी तिथि 5 मई तय की गई है।

10 लाख रुपये का सबसे सस्ता प्लॉट

YEIDA की प्लॉट की इस स्कीम में 10 लाख रुपये का सबसे सस्ता प्लॉट है। कुल 440 प्लॉट में से 345 प्लॉट सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित हैं, जबकि 76 प्लॉट किसानों के लिए आरक्षित हैं। अगर आप ड्रॉ में 60 वर्ग मीटर का प्लॉट पा जाते हैं, तो दिल्ली-NCR में आशियाना बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

Flats In Delhi: डीडीए अपनी अगली आवासीय योजना कब लाएगा, जानने के लिए पढ़िये- खबर

30 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

यमुना प्राधिकरण की इस प्लॉट की स्कीम के लिए 30 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। इस प्लॉट की योजना में आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। 5 मई को इन प्लॉट के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा। आवेदन के लिए लोगों को 10 फीसद रकम देनी होगी, जबकि ड्रॉ में नाम नहीं आने पर नियमानुसार पैसे कुछ दिनों के भीतर वापस हो जाएंगे। इसके लिए आवेदक को कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करना होगा।

Kisan Andolan : प्रदर्शनकारी किसानों की घटती संख्या से चिंतित संयुक्त किसान मोर्चा, राकेश टिकैत भी हैरान

आइसीसीआइ बैंक से करें आवेदन

  • ग्रेटर नोएडा में ओमेगा 1, पी-2 शॉपिंग कॉम्लेक्स, सेक्टर बिल्डर्स एरिया, ग्रेटर नोएडा (नोडल ब्रांच)
  • दिल्ली में 9 ए, फेप्स बिल्डिंग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली।
  • नोएडा में के-1 सीनियर मॉल, सेक्टर-18 नोएडा।
  • लखनऊ में शालीमार टावर, 31/54 एमजी मार्ग, हजरत गंज, लखनऊ।
  • फरीदाबाद में 17-19 रामनीक कॉम्पलेक्स, तिकोना पार्क, एनआइटी-1, फरीदाबाद।
  • गुरुग्राम में एसीओ 18-19 हुडा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सेक्टर-14 गुरुग्राम।
  • आगरा में 50 ए ताज रोड आगरा, सदर बाजार आगरा।

प्रदर्शनकारी किसानों की घटती संख्या से चिंतित संयुक्त किसान मोर्चा, राकेश टिकैत का आया हैरान करने वाला बयान

जानिये प्लॉट के पास खूबियां

  1. जेवर में बनाया जा रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुछ मिनट की दूरी पर होगा। यहां से एयरपोर्ट की दूरी सिर्फ 15 मिनट की है।
  2. रेस के लिए मशहूर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट भी कुछ ही दूरी पर है। 
  3. यमुना एक्सप्रेस वे के निकट ही फिल्म सिटी भी प्रस्तावित है।

Metro Man E Sreedharan: मेट्रो मैन ई. श्रीधरन का आखिरकार टूटा DMRC से नाता, उपलब्धि रही है बेमिसाल

प्लॉट के साइज

  • 60 वर्ग मीटर
  • 90 वर्ग मीटर
  • 120 वर्ग मीटर 
  • 200 वर्ग मीटर
  • 300 वर्ग मीटर
  • 500 वर्ग मीटर 
  • 1000 वर्ग मीटर 
  • 2000 वर्ग मीटर
  • 4000 वर्ग मीटर

किस साइड के प्लॉट के लिए क्या होगा आवेदन राशि, यहां जानिये

  • 60 वर्ग मीटर : आवेदन राशि 50,600 रुपये (आरक्षित वर्ग) 1,01,200 रुपये (सामान्य वर्ग)
  • 90 वर्ग मीटर : 75,900 रुपये (आरक्षित वर्ग)  1,51,800 रुपये (सामान्य वर्ग)
  • 120 वर्ग मीटर : 1,01,200 रुपये (आरक्षित वर्ग)  2,02,400 रुपये (सामान्य वर्ग)
  • 300 वर्ग मीटर : 2,48,250 रुपये (आरक्षित वर्ग)  4,96,500 रुपये (सामान्य वर्ग)
  • 500 वर्ग मीटर :  4,13,750 रुपये (आरक्षित वर्ग)  8,27,500 रुपये (सामान्य वर्ग)
  • 1000 वर्ग मीटर : 8,27,500 रुपये (आरक्षित वर्ग)  1,65,5000 रुपये (सामान्य वर्ग)
  • 2000 वर्ग मीटर : 1,65,500 रुपये  (आरक्षित वर्ग) 3,31,000 रुपये (सामान्य वर्ग)
  • 4000 वर्ग मीटर : 3,31,000 रुपये (आरक्षित वर्ग)  6,62,000 रुपये (सामान्य वर्ग)

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में अब यहां सिर्फ 50 रुपये में कराइए MRI, अन्य जांच भी सस्ते में है उपलब्ध

 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.