Move to Jagran APP

Delhi Corona: दिल्‍ली में फिर सामने आए 5000 से ज्‍यादा केस, 41 लोगों ने तोड़ा दम

दिल्‍ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को फिर से पांच हजार से ज्‍यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं। वहीं ठीक होने वालों की संख्‍या 4665 रहीं। बीते 24 घंटों की बात करें तो 41 लोगों ने कोरोना महामारी से दम तोड़ा है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 09:08 PM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 09:27 PM (IST)
दिल्‍ली में फिर सामने आए पांच हजार से ज्‍यादा कोरोना के केस।

नई दिल्‍ली, एएनआइ। दिल्‍ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को फिर पांच हजार से ज्‍यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं। लगातार बढ़ते केसों के बीच अब लोगों को ज्‍यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। एक तरफ दिल्‍ली में जहां सभी चीजें धीरे-धीरे अनलॉक हो रही हैं वहीं कोरोना ने भी अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। ऐसे में जरा भी लापरवाही सही नहीं बरतनी होगी। लोगों को ज्‍यादा सतर्क रहने के साथ मास्‍क और सैनिटाइजर इस्‍तेमाल करने की सलाह सरकार दे रही है।

loksabha election banner

यह है दिल्‍ली का ताजा हाल

ताजा जानकारी के मुताबिक राजधानी में एक बार फिर से 5062 संक्रमित मिले हैं। वहीं, ठीक होने वालों की संख्‍या 4665 रहीं। बीते 24 घंटों की बात करें तो 41 लोगों ने कोरोना महामारी से दम तोड़ा है। बता दें कि दिल्‍ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 386706 पहुंच गई है, वहीं इसमें 347476 लोग इस बीमारी को मात देकर घर जा चुके हैं। एक्‍टिव केसों की संख्‍या 32719 है। दुनिया को परेशान करने वाली बीमारी से अभी तक कुल 6511 लोग हार कर दम तोड़ चुके हैं।

राहत नहीं 

बता दें कि राजधानी में कोरोना संक्रमण को लेकर किसी तरह की राहत नजर नहीं आ रही है। लगातार नए मामलों का रिकॉर्ड बन गया है। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों में एक दिन में सर्वाधिक 5,899 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को 5,739, बुधवार को 5,673 और मंगलवार को 4853 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ संक्रमण दर भी बढ़कर 9.88 फीसद तक पहुंच गई है। 24 घंटे में इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी 47 हो गई। एक दिन पहले यह आंकड़ा 27 का था। बढ़ते मामलों पर सरकार भी गंभीर हो गई है। दिल्ली के मुख्य सचिव ने कोरोना पर सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें मौजूदा हालात की समीक्षा की गई।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 59,641 सैंपल की जांच की गई। इसमें 9.88 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। राजधानी में शुक्रवार तक सक्रिय मरीजों की रिकॉर्ड संख्या 32,363 हो चुकी है। इनमें से 19,064 मरीज घर में क्वारंटाइन रहकर इलाज करवा रहे हैं। वहीं 6,114 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

इनके अलावा अन्य मरीज कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटर में उपचाराधीन हैं। पिछले एक दिन में 4,433 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक दिल्ली में 3,81,664 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3,42,811 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि, एक दिन पहले तक स्वस्थ होने की दर 90 फीसद से अधिक थी। लेकिन शुक्रवार को यह घटकर 89.82 फीसद हो गई है। वहीं मृत्यु दर 1.70 फीसद है।

45 नए कंटेनमेंट जोन बने

कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसके साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 45 नए कंटेनमेंट जोन बने हैं। इस तरह से फिलहाल राजधानी में 3,158 कंटेनमेंट जोन हैं। एक दिन पहले इनकी संख्या 3,113 थी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.