Move to Jagran APP

Delhi & UP Lockdown Guidelines: दिल्ली और यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, पढ़िये- गाइडलाइन

Lockdown Again in Delhi ! दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस संक्रमण के हालात को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ चर्चा के बाद लॉकडाउन आगामी 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

By Jp YadavEdited By: Published: Sat, 22 May 2021 10:50 AM (IST)Updated: Sat, 22 May 2021 10:57 AM (IST)
Delhi & UP Lockdown Guidelines: दिल्ली और यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, पढ़िये- गाइडलाइन
Lockdown Again in Delhi ! दिल्ली में बढ़ेगा लॉकडाउन या दी जाएगी ढील, सीएम केजीरवाल आज ले सकते है फैसला

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी आगामी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, जो 24 मई की सुबह 5 बजे खत्म हो रहा था। दिल्ली में आगामी 31 मई तक दिल्ली मेट्रो का परिचालन पूर्व की तरह ही बंद रहेगा, साथ ही नियम और शर्तें पूर्व की तरह ही रहेंगीं। 

loksabha election banner

किसे मिली है छूट

  • सब्जी व फल वाले
  • किराना की दुकान चलाने वाले
  • डेयरी चलाने वाले
  • दवाई और न्यूज पेपर बांटने वाले
  • इंटरनेट सर्विस देने वाले
  • केबल सर्विस और आइटी सर्विस से जुड़े लोगों को छूट है
  • बैंक, एटीएम खुले हैं
  • पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी स्टेशन भी खुले रहेंगे।

इन्हें भी मिली है छूट

  • अस्पताल, लैब, मेडिकल ऑक्सीजन सप्लायर और इसी क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों को भी बाहर जाने की छूट।
  • कोरोना का टेस्ट करवाने जाने वाले और वैक्सीन लगवाने जाने वाले लोगों को छूट।
  • एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आने/जाने वाले लोगों को बाहर जाने की छूट।
  • प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों को आवागमन छूट।
  • एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाले वाहनों को रोक-टोक नहीं है।
  • केंद्र सरकार के मंत्रालयों और दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारी
  • स्वास्थ्य, पुलिस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, फायर सर्विस, पानी, सफाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, कोरोना संबंधी काम से जुड़े हुए लोगों को भी लॉकडाउन में छूट है।
  • सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स, स्टाफ को बाहर जाने की छूट।

इन्हें नहीं मिली राहत

  • बिना वजह घर से निकलने पर रोक है।
  • मास्क नहीं लगाने पर 2000 रुपये जुर्माना
  • मेट्रो परिसर अथवा मेट्रो ट्रेन में मास्क लगाने का नियम तोड़ने पर 200 रुपये जुर्माने का प्रविधान है।

ये चीजें रहेंगी बंद

  • मॉल
  • सिनेमा हॉल
  • सार्वजनिक पार्क
  • रेस्तरां
  • बार
  • पब (खाना पैक करवा सकेंगे)
  • राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद-हापुड़ जिले में वीकेंड लॉकडाउन

यहां पर बता दें कि दिल्ली में जारी कोरोना के कहर के चलते लॉकडाउन 20 अप्रैल से चल रहा है। फिलहाल इसकी मियाद 31 मई सुबह पांच बचे तक के लिए है। बताया जा रहा है कि सख्त नियमों के साथ 1 जून से कुछ बाजारों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। पिछली 10 मई से दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद है। जिसे बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है।

लॉकडाउन के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के चलते दिल्ली में कोरोना संक्रमण अब काबू में आता दिखाई दे रहा है। ताजा मामले में तकरीबन 47 दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली की संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे दर्ज की गई है। इससे पहले चार अप्रैल को संक्रमण दर 4.64 फीसद दर्ज की गई थी। चिकित्सकों का कहना है कि संक्रमण दर की घटती रफ्तार को देखते हुए जल्द ही दिल्ली के हालात सामान्य होने की उम्मीद लगाई जा सकती है।

Exclusive: केजरीवाल सरकार का बड़ा एलान, कोरोना से हुई शिक्षक की मौत तो परिवार को मिलेगी नौकरी

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने केंद्र के समक्ष रखी 4 मांगे, बोले- युवाओं के लिए वैक्सीनेशन बंद होने का दुख

वहीं, डॉ नंदनी शर्मा (मौलाना आजाद मेडिकल कालेज की पूर्व डीन और कम्युनिटी मेडिसिन की विशेषज्ञ) का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा निर्देश के अनुसार, संक्रमण दर लगातार दो सप्ताह तक पांच फीसद से कम होने पर स्थिति नियंत्रित कही जाती है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि स्थिति बेहतर हुई है। बहरहाल, चिंताजनक यह है कि अब भी कोरोना से बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Indian Railways: यूपी-बिहार समेत इन पांच राज्यों के यात्री ध्यान दें, 27 मई तक रद रहेंगी कई ट्रेनें; देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना मरीजों को स्टेरायड देने पर जरूरी हुई ये जांच, ब्लैक फंगस से बचाव में मिलेगी मदद

Kisan Andolan: संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी को लिखा खत, जानिये- ताजा 'धमकी' के बारे में

क्या 24 मई से रफ्तार भरेगी दिल्ली मेट्रो? लॉकडाउन खत्म करने की उठ रही मांग

कोरोना से ठीक हो चुके लोग दें ध्यान, शुगर के नियंत्रण से ब्लैक फंगल से बचाव संभव

यूपी में एक विवाह ऐसा भी, आए सिर्फ 15 बराती और हो गई 3 लड़कियों की शादी

पढ़िये- हरियाणा के उस नेता की कहानी, जो नाटकीय घटनाक्रम में 53 वर्ष पूर्व बना था राज्य का तीसरा सीएम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.