Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में ITBP के 45 जवान कोरोना संक्रमित

Delhi Coronavirus News Update दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मई की शुरुआत से ही बड़ी संख्या में मामले समाने आ रहे हैं।

By Mangal YadavEdited By: Published: Tue, 05 May 2020 11:31 AM (IST)Updated: Tue, 05 May 2020 02:58 PM (IST)
Delhi Coronavirus News Update:  दिल्ली में ITBP के 45 जवान कोरोना संक्रमित
Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में ITBP के 45 जवान कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मई की शुरुआत से ही बड़ी संख्या में मामले समाने आ रहे हैं। सोमवार को भी 349 मामले सामने आए। वहीं पिछले चार दिन में 1383 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इस वजह से कोरोना के मामले पांच हजार के करीब पहुंच गए हैं।  

loksabha election banner

Delhi Coronavirus News Update


  • दिल्ली के एक आर्मी अस्पताल में 24 लोग कोरोना संक्रमति पाए गए हैं।
  • राजधानी दिल्ली में ITBP के 45 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 
  • कानून मंत्रालय की बिल्डिंग के कुछ हिस्से को सील कर दिया गया है। मंत्रालय का एक अफसर पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
  • एम्स में ओपीडी सेवा दोबारा शुरू करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। सभी विभाग कोरोना के संक्रमण के बीच इलाज का प्रोटोकॉल तैयार करने में लगे हैं। उम्मीद है कि इस सप्ताह ओपीडी शुरू हो जाएगी। 
  • सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 13 कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि 9 संक्रमित कर्मी दिल्ली के घिटोरनी क्षेत्र में तैनात 25वीं बटालियन के हैं, जबकि अन्य 4 संक्रमित अलग-अलग बटालियनों में तैनात हैं।
  • कोरोना संकट के कारण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का मुख्यालय सील किए जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुख्यालय के पहले और दूसरे तल को भी सील कर दिया गया।
  • सोमवार को 69 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली
  • अब तक दिल्ली में 1431 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 4898 लोग कोरोना से पीडि़त हुए हैं।
  • दिल्ली में अब तक 64 लोगों की मौत हुई है।
  • पिछले दो दिन में मौत का मामला सामने नहीं आया है।
  • मौजूदा समय में 3403 मरीज उपचाराधीन हैं। इसमें से 438 मरीज अपने घर में आइसोलेशन में हैं।
  • 13 कोविड केयर सेंटरों में 832 लोग भर्ती किए गए हैं।
  • 181 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा 12 अस्पतालों में 1096 मरीज भर्ती किए गए हैं।
  • 75 लोग आइसीयू में हैं और 11 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
  • अब तक 64 हजार लोगों की जांच की गई
  • मौजूदा समय में 90 कंटेनमेंट जोन यानी सील क्षेत्र हैं।
  • सोमवार को कैट्स एंबुलेंस के लिए 144 लोगों की कॉल आई।
  • वहीं हेल्पलाइन नंबर पर 1236 कॉल आए।

दिल्ली में कोरोना के मामले अचानक अधिक बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग यह मान चुका है कि यहां संक्रमण लंबे समय तक बरकरार रहेगा। कम्युनिटी मेडिसिन के विशेषज्ञ तो यह भी कहने लगे हैं कि दिल्ली में अब समुदाय में संक्रमण शुरू हो चुका है। केंद्र के निर्देश पर दिल्ली की मौजूदा हालत की पड़ताल में जुटी एम्स व राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की टीम के सदस्य भी कहते हैं कि जिस तरह के साक्ष्य सामने आ रहे हैं । उससे स्पष्ट है कि दक्षिणी पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली व उत्तर पूर्वी दिल्ली में समुदाय में संक्रमण फैल चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.