Move to Jagran APP

Light Metro: दिल्ली में दौड़ेगी लाइट मेट्रो, कम लागत के चलते DMRC योजना पर कर रहा काम

Light Metro in Delhi देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो फेज के विकास के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण 1000 करोड़ रुपये मुहैया कराया जाएगा। 1000 करोड़ रुपये में से 400 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2021-22 में उपलब्ध कराए जाएंगे।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 11 Feb 2021 02:17 PM (IST)Updated: Thu, 11 Feb 2021 02:17 PM (IST)
Light Metro: दिल्ली में दौड़ेगी लाइट मेट्रो, कम लागत के चलते DMRC योजना पर कर रहा काम
रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर पर लाइट मेट्रो चलाई जा सकती है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सबकुछ ठीक रहा तो अगले कुछ सालों के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में लाइट मेट्रो दौड़ती नजर आए। बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के सबसे बड़े 21.73 किलोमीटर वाले रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर पर लाइट मेट्रो चलाई जा सकती है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के तहत निर्मित किया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली में मेट्रो फेज के विकास के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण 1000 करोड़ रुपये मुहैया कराया जाएगा। 1000 करोड़ रुपये में से 400 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2021-22 में उपलब्ध कराए जाएंगे। इन पैसों से दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर पर काम होगा। इस कॉरिडोर के बन जाने से बाहरी दिल्ली के कई इलाके सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे और फिर पूरी दिल्ली में मेट्रो यात्रियों का सफर सुगम हो जाएगा। 

loksabha election banner

जानें- लाइट मेट्रो के बारे में

  • लाइट रेल (Metro lite) सामान्य रेलवे नेटवर्क से थोड़ी अलग है और इसे अपग्रेडेड ट्राम (Tram) और डाउनग्रेडेड मेट्रो (Metro) कहा जाता है।
  •  लाइट रेल सिस्टम में टिकेट काउंटर, प्लेटफार्म आदि ग्राउंड लेवल पर होते हैं।
  • लाइट रेल सिस्टम में ट्रेन बोर्ड करने के लिए ऑटोमेटेड टिकट सिस्टम नहीं होत है।
  • भारतीय रेल की तरह कई टीसी स्टेशन पर होंगे जो आपका टिकट चेक करेंगे।
  • लाइन मेट्रो में 300-400 यात्री ही सफर कर सकेंगे।
  • दिल्ली में लाइट मेट्रो का काम जारी है। फिलहाल यह 19.15 किलोमीटर लंबी लाइन होगी जिसमें 22 स्टेशन (कीर्ति नगर - बामनोली गांव) होंगे। यह लाइन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के फेज 4 प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर 

इस लाइन की शुरुआत रेड लाइन के रिठाला मेट्रो स्टेशन से होगी। बताया जा रहा है कि यहां पर एक इंटरचेंज स्टेशन भी बनेगा, जिससे यात्री अन्य रूटों पर जा सकेंगे। इस रूट पर इंटरचेंज समेत कुलमिलाकर 19 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस कॉरिडोर पर 14 रूट एलिवेटेड, जबकि 5 भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इस रूट पर कुल लागत करीब 2,714 करोड़ रुपये आएगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.