Move to Jagran APP

Delhi Monsoon Rain 2021: तेज बारिश से दिल्ली का बुरा हाल, पढ़िये- कुमार विश्वास ने क्यों किया ट्वीट 'Venice Turning Vanish'

शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक चली तेज बारिश के कारण मिंटो ब्रिज राजघाट कनॉट प्लेस और आइटीओ चांदनी चौक समेत कई स्थानों पर बहुत अधिक जलभराव हो गया। इस पर देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है।

By Jp YadavEdited By: Published: Sun, 22 Aug 2021 08:03 AM (IST)Updated: Sun, 22 Aug 2021 08:08 AM (IST)
Delhi Monsoon Rain 2021: तेज बारिश से दिल्ली का बुरा हाल, पढ़िये- कुमार विश्वास ने क्यों किया ट्वीट 'Venice Turning Vanish'
Delhi Monsoon Rain: तेज बारिश से दिल्ली का बुरा हाल, पढ़िये- कुमार विश्वास ने क्यों किया ट्वीट 'Venice Turning Vanish'

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह हुई बारिश से नई और पुरानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में पानी भर गया। इससे पुरानी दिल्ली के बाजारों में आए लोगों को ज्यादा परेशानी हुई। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक चली तेज बारिश के कारण मिंटो ब्रिज, राजघाट, कनॉट प्लेस और आइटीओ, चांदनी चौक समेत कई स्थानों पर बहुत अधिक जलभराव हो गया। इस पर देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास ने जलभराव और ट्रैफिक जाम के बाद पैदा हुई अव्यवस्था पर ट्वीट किया 'वेनिस बर्बाद हो रहा है।' बता दें कि इन दिनों चांदनी इलाके में सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है।

loksabha election banner

दरअसल, कवि कुमार विश्वास ने सूरज सिंह नाम के एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट किया है। इसमें एक वीडियो के साथ लिखा  है 'देखिए, ये ऐतिहासिक चांदनी चौक की मुख्य सड़क है। जिसका सौन्दर्यीकरण हुआ है। लाल पत्थर, चौड़े रास्ते, अंडरग्राउंड वायरिंग, दिन में मोटर वाहन प्रतिबंधित, जगह-जगह सुंदर पौधारोपण भी हुए हैं। आज सुबह बारिश हुई तो अंदर की गलियों का पानी मैन रोड पर इस तरह बह रहा है।' इस पर कुमार विश्वास ने लिखा कि वेनिस बर्बाद हो रहा है।

गौरलब है कि शनिवार को बारिश के चलते खासतौर से सदर बाजार के तेलीवाड़ा और महावीर बाजार में कमर तक पानी भर गया, जो लोगों की दुकानों के अंदर तक चला गया। दुकानदारों का सामान भी खराब हो गया। इसके साथ ही लाल किले में घूमने आए पर्यटकों भी बरसात के पानी में से होकर गुजरना पड़ा। कई गेटों के पास पानी भर गया। शनिवार को हुई बारिश के बाद चांदनी चौक में जहां सुंदरीकरण किया गया था, वहां भी जलभराव देखने को मिला, जबकि यहां पर ड्रेनेज सिस्टम बिल्कुल नया बना है। इंटरनेट मीडिया पर सुंदरीकरण किए गए इलाके की तस्वीरें साझा कर लोग कार्य पर सवाल उठा रहे थे। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लाल कुआं बाजार में भी सीवर का पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों पर आ गया। इस वजह से पूरे बाजार में जाम की स्थिति बन गई। लोगों को चंद दूरी तय करने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा।

वहीं, लोगों का कहना है कि हर बार बरसात के मौसम में यह स्थिति रहती है, लेकिन इसके बावजूद सरकारी एजेंसी इस ओर कोई काम नहीं कर रही हैं। वहीं, फतेहपुरी मस्जिद के पास भी बरसात का पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। दरियागंज, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट इलाके में भी गंदा पानी बरसात के पानी के साथ मिलकर आने के बाद लोग घरों में कैद हो गए और वे घरों से निकलने से बचे, वहीं अंसारी रोड पर भी सुबह से लेकर शाम तक लोग जाम में जूझते रहे।

पुरानी दिल्ली के नालों और सीवर की समय से सफाई नहीं होने के कारण बरसात में ये पानी भर रहा है, जिसकी ओर सरकारी एजेंसियों को ध्यान देना चाहिए। लाल कुआं में सीवर का पानी सड़कों पर आने से परेशानी होती है।-मोहम्मद नफीस, आरडब्ल्यूए, कूचा पंडित स्थानीय लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इस वजह से लोगों को एलर्जी होती है। चांदनी चौक इलाके की स्थिति हर साल ऐसी ही रहती है। बारिश आते ही सारे सिस्टम की पोल खुल जाती है। - सलीम खान, स्थानीय निवासी

चांदनी चौक जब भी तेज बारिश होती है दिल्ली में इसी तरह जलभराव से जाम लगता है। मैं लालकुआं रहता हूं और आइटीओ के पास नौकरी करता हूं। कितनी भी जल्दी हो या इमरजेंसी हो, एक घंटे तक जाम में फंसना ही होता है। यह बहुत बड़ी समस्या है।-सौरभ कुमार, जाम में फंसे वाहन चालक

मैं लक्ष्मीनगर में रहता हूं और कृषि भवन में नौकरी करता हूं। मेरे घर से कार्यालय तक पहुंचने में 20 मिनट लगते हैं, लेकिन आज एक घंटे से यहां जाम में फंसा हूं। जब भी बारिश होती है आइटीओ पर इसी तरह जाम लगता है। कई साल से इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है।रवीश पांडेय, आइटीओ पर जाम में फंसे बाइक चालक

दिल्ली को विश्व स्तर का शहर बनाने का दावा होता है, लेकिन जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व हुई स्थिति से महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग घंटो जाम में जूझते रहे।-मनोज शर्मा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.