Move to Jagran APP

दिल्ली-NCR से कुछ घंटे की दूरी पर मौजूद यह स्थल, दिनभर घूमें और शाम को लौट आएं घर

Weekend Summer Vacation दिल्ली से सटे हरियाणा के झज्जर जिले में घूमने फिरने की खूबसूरत दर्शनीय जगह है प्रताप फार्म्स। यहां पर आप पूरे परिवार के साथ आ सकते हैं और आप पिकनिक भी मना सकते हैं।

By Jp YadavEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 04:07 PM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 06:25 AM (IST)
दिल्ली-एनसीआर से कुछ घंटे की दूरी पर मौजूद यह दर्शनीय स्थल, दिनभर घूमें शाम को लौट आएं घर

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश में गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, जबकि दिल्ली और हरियाणा में अगले कुछ दिनों में छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में अगर आप कम बजट में परिवार के साथ घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं तो हम बताते हैं दिल्ली से बेहद नजदीक एक स्थल, जहां आप पिकनिक भी मना सकते हैं। इस स्थल की खूबी यह है कि दिल्ली-एनसीआर के लोग दिनभर घूमने-फिरने के लिए वापस घर भी लौट सकते हैं।

loksabha election banner

प्रतापगढ़ फार्म : दिनभर घूमिये-फिरिए, जमकर खाइये और शाम को लौटिए घर

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों का गांव में नाना-नानी के घर जाना अब नहीं होता है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ एक दिन के लिए गांव जैसा माहौल जीना चाहते हैं और पुराने दिनों को याद करना चाहते हैं तो हरियाणा के झज्जर में प्रताप फार्म है ना। यहां पर आपको आपको खाने-पीने के साथ प्रकृति के नजारे मिल जाएंगे, जो कई दिनों तक याद रहेंगे। दरअसल, हरियाणा के झज्जर में स्थित प्रताम फार्म में गांव और फार्म टूरिज्म डेस्टिनेशन का एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा।

यहां पर आकर मिट्टी झोपड़ी, शांत तालाब, बकरियों, भेड़, गायों, भैंस, ऊंट, कुक्कुट देखने को मिलेंगे। ऊंट की तो सवारी भी कर सकेंगे। इसके अलावा, कई तरह के पशु-पक्षियों से भी रूबरू हो सकते हैं। कुलमिलाकर आप अपने बचपन के गांव का कनेक्शन यहां पर पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Water Park in Delhi-NCR: गर्मियों में यहां मौज-मस्ती करने का बनाएं प्लान, दिल्ली-एनसीआर में ये हैं सस्ते वाटर पार्क

विशेषताएं

डीजे म्यूजिक: यहां पर आप म्यूजिक और डांस का आनंद भी ले सकते हैं। कुछ अंतराल के बाद यहां पर म्यूजिक बजाया जाता है। जो इच्छुक हों वे डांस के मजा सकते हैं।

बीन और ढोलकी डांस: 2-3 दशक पहले गांवों में बीन और ढोलकी डांस का जोर था। डीजे और बालीवुड गानों की जगह इन्हें ही तरजीह देते थे। समय के साथ अब यह सब खो गया है। अगर आप भी गांव में गुजारा गया बीन डांस और ढोलक डांस को जीना चाहते हैं तो यह इच्छा आपकी पूरी हो जाएगी।

इनका भी लें मजा

ऊंट की सवारी

बैल गाड़ी में बैठने का लुत्फ

ट्रैक्टर का सफर

घूमने-फिरने में शामिल होता है खाने-पीने का पैकेज

प्रताप फार्म में आकर आप खाने-पीने की टेंशन से दूर हो सकते हैं, क्योंकि खाने-पीने का सामान घूमने फिरने के पैकेज में शामिल होता है।

कुछ यूं याद करें अपने बचपन के दिन

  • गिल्ली डंडा (Gilli Danda)
  • पिट्ठू (Pithoo)
  • लट्टू (Lattoo)
  • कंचे-गोली (Kanche goli)
  • Archery (तीरंदाजी)
  • गुलेल (Gulel) 
  • डार्ट शूटिंग (Dart shooting)
  • एयर गन शूटिंग (Air gun shooting)
  • कुश्ती (Kushti)
  • कबड्डी (Kabbadi)
  • पतंगबाजी (Kite flying)
  • रस्साकशी (Tug of war)
  • फुटबॉल (Soccer)
  • वॉलीबॉल (Volleyball)
  • बैडमिंटन (Badminton)
  • ट्रेम्पोलिन (Trampoline)
  • बास्केट बाल (Basketball)
  • स्पून रेस (Spoon race)
  • लेमन रेस (Lemon race)
  • म्यूजिकल चेयर गेम (Musical Chairs Game)
  • तंबोला (Tambola)
  • मड बाथ (Mud bath) 
  • हेड मसाज
  • ट्यूबेल बाथ (Tube Well Bath)
  • रेन डांस (Rain Dance)

कैसे पहुंचें

हवाई मार्ग: अगर आप अन्य राज्यों से आ रहे हैं तो दिल्ली के पालम स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डा के जरिये भी आ सकते हैं। यहां से आपको टैक्सी मिल जाएगी। यहां से प्रताप फार्म केवल 54 किलोमीटर जिसका सफर एक से डेढ़ घंटे में तय किया जा सकता है।

रेल मार्ग

दिल्ली-एनसीआर के लोग प्रताप फार्म ट्रेन के जरिये भी पहुंच सकते हैं। प्रताप फार्म आने के लिए आपको सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन झज्जर रेलवे स्टेशन तक आना होगा। दिल्ली, यूपी और राजस्थान से कई ट्रेनों झज्जर रेलवे स्टेशन तक आती हैं।

सड़क मार्ग

प्रतापगढ़ के लिए आप झज्जर बस स्टैड़ से बस व टैक्सी ले सकते हैं। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो कुछ घंटों में अपने निजी वाहन से यहां पर पहुंच सकते हैं।

कितना आएगा खर्च

आने-जाने के खर्च के अलावा प्रताप फार्म में प्रवेश के लिए व्यस्कों के लिए 1230 रुपये और बच्चों के लिए 690 रुपये टिकट के लिए देने होते हैं।  

Tasty Food In Delhi: दिल्ली में मिलता है गुजरात और बिहार समेत हर राज्य का खाना, नोट करें स्थान और रेट्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.