जानिए अगले 48 घंटे कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल, ठिठुरन से मिलेगी निजात या जारी रहेगी शीत लहर
स्काइमेट वेदर ने अगले 24 घंटे के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार अगले 24 घंटों तक दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे के हालात बने रह सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब के पश्चिमी हिस्सों और हरियाणा में भी कोल्ड डे की स्थिति देखी गई।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में मौसम के हालात में बृहस्पतिवार को थोड़ा बदलाव देखने को मिला। सुबह निकली धूप पूरे दिन बरकरार रही। बीते तीन दिनों से ठंड से कांप रहे लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया। स्काइमेट वेदर ने अगले 24 घंटे के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार अगले 24 घंटों तक दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे के हालात बने रह सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब के पश्चिमी हिस्सों और हरियाणा में भी कोल्ड डे की स्थिति देखी गई। बीते तीन दिनों से कोल्ड डे से भी लोग परेशान थे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार यानि 28 जनवरी को तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवा भी 19 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसके अलावा सुबह के समय हल्की धुंध भी देखी जा सकती है। शुक्रवार रात को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके बाद शनिवार 29 जनवरी को दिन और रात के तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। दिल्ली के अलावा गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों तक शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है।
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने किया ट्वीट लिखा देश के किसानों-मजदूरों को वो 28 जनवरी भी याद है, पढ़िए क्या हुआ था उस दिन
ये भी पढ़ें- डीडीएमए ने नहीं दी स्कूल खोलने की इजाजत, पढ़िए स्कूल मैनेजमेंट कैसे कराएंगे बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी
Edited By Vinay Kumar Tiwari