Move to Jagran APP

Delhi Lockdown Extension 2021: जानिए फिर क्यों एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, क्या है इसके पीछे बड़ा कारण

राजधानी में शनिवार को कोरोना के 17364 नए मामले आए हैं। आंकड़े बताते हैं कि दो और तीन मई को जांच ज्यादा कम हुई थी फिर भी उस वक्त शनिवार के मुकाबले मामले अधिक आए थे। लिहाजा यह स्पष्ट है कि कोरोना का संक्रमण पहले से कम हुआ है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 12:42 PM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 12:42 PM (IST)
Delhi Lockdown Extension 2021: जानिए फिर क्यों एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, क्या है इसके पीछे बड़ा कारण
दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बहुत अधिक कमी देखने को नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि इस संक्रमण दर में गिरावट आए जिससे मरीजों की संख्या कम हो सके और राजधानी में ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल सुविधाओं की जो कमी बनी हुई है उससे निजात मिल सके। हालांकि जीवन को सामान्य होने में अभी थोड़ा समय लगेगा, उसी को ध्यान में रखते हुए अब उनकी ओर से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही इसमें कुछ और सख्तियां भी की गई है। जिससे संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिल सके।

loksabha election banner

दिल्ली में अब कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया गया है। इसमें बड़ी बात यह है कि इस दौरान दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा संचालित ट्रेनों का परिचालन भी नहीं बंद किया गया है। इस साल में यह पहला मौका है, जब दिल्ली मेट्रो का परिचालन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद हुआ है। उधर, यह चौथी बार है, जब दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया है। दिल्ली और इससे सटे यूपी के शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में 17 मई तक लॉकडाउन के चलते सख्ती रहेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर अब घट रही है, मगर कोरोना के मरीज अभी अधिक आ रहे हैं। हम लॉकडाउन के पक्ष में नहीं रहे हैं, मगर मजबूरी में 20 अप्रैल को लाकडाउन लगाया था। 26 अप्रैल तक 35 फीसद संक्रमण दर पहुंच गई थी। अब कम हुई है। लाकडाउन से अब संकमण दर 23 फीसद पर आ गई है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह मजबूत उपाय है, इसलिए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया जा रहा है। लॉकडाउन 10 मई सुबह पांच बजे समाप्त होना था। अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 17 मई सुबह पांच बजे तक लाकडाउन जारी रहेगा। लॉकडाउन और सख्त किया जा रहा है। सोमवार से दिल्ली में मेट्राे सुविधा बंद की जा रही है।

राजधानी में शनिवार को कोरोना के 17,364 नए मामले आए हैं, वहीं संक्रमण दर घटकर 23.34 हो गई है। एक दिन पहले यह दर 24.92 फीसद थी। संक्रमण दर घटने का कारण पिछले दिन के मुकाबले 5438 सैंपल की जांच कम होना रहा। आंकड़े बताते हैं कि दो और तीन मई को जांच ज्यादा कम हुई थी फिर भी उस वक्त शनिवार के मुकाबले मामले अधिक आए थे। लिहाजा, यह स्पष्ट है कि कोरोना का संक्रमण पहले से कम हुआ है। वहीं पिछले 24 घंटे में 74,384 सैंपल की जांच हुई, जिसमें से 23.34 सैंपल पाजिटिव पाए गए। इसके अलावा 332 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 20,160 मरीज ठीक हुए हैं। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार से कम हो गई है।

  • 13,10, 231 मरीज अब तक मिले,
  • 12,03,253 मरीज ठीक हो चुके हैं
  • 91.83 फीसद है ठीक होने की दर,
  • 19,071 मरीजों की मौत हो चुकी है
  • 1.46 फीसद है मृत्यु दर
  • 87,907 सक्रिय मरीज हैं
  • 19,838 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
  • 733 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं
  • 107 कोविड हेल्थ सेंटर में हैं।
  • 49,865 मरीज होम आइसोलेशन में हैं
  • 51,338 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं
  • 32 फीसद संक्रमण दर 20 अप्रैल को थी
  • 36 फीसद संक्रमण दर 22 अप्रैल को थी

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.