Move to Jagran APP

मुंबई की तरह दिल्ली-एनसीआर में भी रफ्तार भरने लगीं लोकल ट्रेनें, इन 17 शहरों को होगा फायदा; यहां देखिये लिस्ट

Indian Railways Local Passenger Train Service मुंबई की तरह लोग दिल्ली-एनसीआर में भी लोकल ट्रेनों में सोमवार से सफर कर सकेंगे। दर्जन भर से अधिक लोकल ट्रेनों के चलने से दिल्ली के साथ एनसीआर के दर्जन भर शहरों के 1 लाख लोगों को फायदा होगा।

By JP YadavEdited By: Published: Sun, 21 Feb 2021 11:46 AM (IST)Updated: Mon, 22 Feb 2021 12:52 PM (IST)
मुंबई की तरह दिल्ली-एनसीआर में भी रफ्तार भरने लगीं लोकल ट्रेनें, इन 17 शहरों को होगा फायदा; यहां देखिये लिस्ट
8 ट्रेनें गाजियाबाद स्टेशन पर रुक कर गुजरेंगी, ऐसे में गाजियाबाद के साथ नोएडा के लोगों को भी लाभ होगा।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। दिल्ली-एनसीआर के दर्जनभर से अधिक शहरों में लोकल ट्रेन की सेवाएं सोमवार सुबह से शुरू हो गई है। लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू होने से दादरी, नोएडा, पिलखुवा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा और मोदीनगर के हजारों लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। सबसे बड़ा फायदा तो गाजियाबाद के लोगों को होगा, क्योंकि ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली से चलने के बाद गाजियाबाद स्टेशन पर जरूर रुकेंगे।  यह पहला मौका होगा जब गाजियाबाद, पलवल, फरीदाबदा में पैसेंजर और ईएमयू स्पेशल ट्रेनें रुकेंगी। ऐसे में उत्तर रेलवे द्वारा 35 नई पैसेंजर और ईएमयू ट्रेनों का संचालन शुरू करने से गाजियाबाद स्टेशन से ही लोग दादरी, पिलखुवा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा, मोदीनगर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। 

loksabha election banner

देरी से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनें

  • राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस-27 मिनट
  • कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस-51 मिनट
  • हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस-17 मिनट
  • जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस-23 मिनट
  • योग नगरी ऋषिकेश-पुरी त्योहर एक्सप्रेस-15 मिनटL
  • एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस-31 मिनट
  • जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस-15 मिनट
  • बरेली-भुज त्योहार विशेष-20 मिनट
  • मुजफ्फपुर-पोरबंदर मोतिहारी एक्सप्रेस-15 मिनट
  • जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-19 मिनट

वहीं, दैनिक यात्रियों के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर के दौरान करीब-करीब दोगुना किराया देना पड़ेगा। एक दैनिक यात्री की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में जहां दिल्ली  से पालम जाने का किराया मात्र 10 रुपये हैं तो वहीं एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में यात्रियों को किराये के रूप में 30 से लेकर 40 रुपये तक अदा करना पड़ेगा।

दिल्लीवालों के चेहरों पर मुस्कान ला सकती है यह खबर, जानिये- कैसे एक इन्वेस्टमेंट से कमा सकते हैं हजारों रुपये

गाजियाबाद के लोगों को होगा सर्वाधिक लाभ

बता दें कि पिछले सप्ताह रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने ट्वीट कर 35 नई पैसेंजर ट्रेनों के साथ ईएमयू ट्रेनों का संचालन दोबारा से शुरू करने की जानकारी दी थी। रेलवे के मुताबिक, 22 फरवरी से जिन 35 ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है वे सभी अनारक्षित मेल और कुछ एक्सप्रेस स्पेशल श्रेणी की ट्रेनें हैं। 22 फरवरी से शुरुआती चरण में रेलवे ने जिन 35 ट्रेनें को चलाने का फैसला किया है, उसमें 8 ट्रेनें गाजियाबाद स्टेशन पर रुक कर गुजरेंगी, ऐसे में गाजियाबाद के साथ नोएडा के लोगों को भी लाभ होगा।

Rakesh Tikait: जानिये- राकेश टिकैत ने क्यों छोड़ दी थी दिल्ली पुलिस की नौकरी, पिता ने रचा आंदोलन का इतिहास

दिल्ली-एनसीआर के इन इलाके के लोगों को होगा फायदा

  1. गाजियाबाद
  2. नोएडा
  3. ग्रेटर नोएडा
  4. मोदी नगर
  5. मेरठ
  6. हापुड़
  7. अलीगढ़
  8. बुलंदशहर
  9. खुर्जा
  10. दादरी
  11. पिलखुवा
  12. फरीदाबाद
  13. पलवल
  14. गुरुग्राम
  15. सोनीपत
  16. पानीपत
  17. कुरूक्षेत्र
  18. सहारनपुर
  19. बरेली

एक लाख से अधिक लोगों को होगा फायदा

बताया जा रहा है कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 8 लोकल ट्रेनों के रुकने से रोजाना तकरीबन 1 लाख रेल यात्रियों की मुश्किलें आसान हो जाएंगी। इनमें ज्यादातर लोग दैनिक यात्री होंगे, जो विभिन्न शहरों में बसों के जरिये महंगी यात्रा कर जाते हैं।

Rakesh Tikait ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर रहने के दौरान नहीं पहनी खाकी वर्दी !

ये ट्रेनें गाजियाबाद रुकेंगी

  • दिल्ली-साहरनपुर पैसेंजर ट्रेन
  • बरेली-दिल्ली मेल ट्रेन
  • पलवल-गाजियाबाद पैसेंजर ट्रेन
  • गाजियाबाद-शकूरबस्ती पैसेंजर

35 ट्रेनों में सफर के लिए यात्री काउंटर से ले सकेंगे टिकट

सोमवार को संचालित होने जा रहीं 35 ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं कराना पड़ेगा, बल्कि इन ट्रेनों में यात्री काउंटर से टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। इन 35 ट्रेनों में सभी डिब्बे जनरल क्लास के होंगे। इनमें स्लीपर क्लास नहीं होगा, बल्कि बैठकर ही सफर करना होगा। पूर्व की तरह महिलाओं के कोच अलग ही होंगे।

दिल्ली-NCR में चलने वाली ये हैं ईएमयू और पैसेंजर ट्रेनें

गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64031)

शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू (64016)

पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64053)

बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54075)

हजरत निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64461)

पुरानी दिल्ली-सहारनपुर एमईएमयू (64557)

कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू (64462)

पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर (54076)

सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू (64558)

बता दें कि सितंबर महीने में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के दैनिक यात्री लोकल व ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब जाकर उनकी इच्छा पूरी हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली लोकल ट्रेनें

  • बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54075)
  • पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर (54076)
  • शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू (64016)
  • गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64031)
  • पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64053)
  • हजरत निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64461)
  • कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू (64462)
  • पुरानी दिल्ली-सहारनपुर एमईएमयू (64557)
  • सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू (64558)
  • पुरानी दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू (74021)
  • सहारनपुर-पुरानी दिल्ली डीएमयू (74024)

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.