नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Chhath Puja Special Trains: छठ त्योहार के दौरान यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनों के अलावा क्लोन ट्रेन और छठ स्पेशन ट्रेनों का भी संचालन कर रहा है। रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की कड़ी में छठ पूजा को लेकर दिल्ली समेत अन्य राज्यों से बिहार-यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे छठ स्पेशल ट्रेनें रेल पटरियों पर दौड़ा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। वहीं, बिहार में समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा, जयनगर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर से हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद और उधना के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
यहां पढ़िये- पूरी लिस्ट
ट्रेन संख्या 08181 (टाटानगर से छपरा) : यह ट्रेन आगामी 30 नवंबर तक चलेगी। इसे सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को चलाया जा रहा है। ट्रेन नंबर 18182 भी बुधवार, बृह्स्पति वार, शनिवार और रविवार को 2 दिसंबर तक चलेगी। इसी के साथ यह ट्रेन पूर्व निर्धारित ट्रेन संख्या 18181/82 के समय सारणी के मुताबिक रफ्तार भर रही है।
ट्रेन संख्या 05529 (सहरसा से आनंद बिहार): यह ट्रेन आगामी 25 नवंबर तक बुधवार को पूजा स्पेशल के रूप में चल रही है।
ट्रेन संख्या- 05530 (आनंद बिहार से सहरसा) : यह सिर्फ बृहस्पतिवार को चलाई जा रही है और यह 2 दिसंबर यात्रियों को अपनी सेवाएं देगी। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 15529/30 के समय सारणी के मुताबिक, पटरी पर दौड़ रही है।
ट्रेन संख्या 05211 (दरभंगा से अमृतसर) : यह ट्रेन रोजाना 30 नवंबर तक चल रही है।
ट्रेन संख्या 05212 (अमृतसर से दरभंगा) : 02 दिसंबर तक य ट्रेन रोजाना चल रही है। वहीं यह ट्रेन 15211/15212 के समय सारणी के अनुसार रफ्तार भर रही है।
ट्रेन संख्या 06631 (सहरसा से अमृतसर): यह ट्रेन बिहार के यात्रियों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है, जो 29 नवंबर तक ही चलेगी।
ट्रेन संख्या 06632 (अमृतसर से सहरसा): यह ट्रेन सिर्फ 30 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन संख्या 15531/32 के समय सारणी के अनुसार इन दोनों ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
ट्रेन संख्या 04492/04491 (नई दिल्ली-इस्लामपुर): यह ट्रेन नई दिल्ली से मंगलवार शाम आठ बजे प्रस्थान करके अगले दिन यानी बुधवार को दोपहर 02.45 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी। वापसी में 04491 इस्लामपुर से 18 नवंबर को दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इन स्थानों पर होगा ठहराव
फुलवारी शरीफ
पटना
राजेंद्र नगर
पटना साहिब
फतुहा
दानीवान बाजार
हिलसा
एकनगर सरायअलीगढ़
टुंडला
फिरोजाबाद
शिकोहाबाद
इटावा
कानपुर सेंट्रल
प्रयागराज
विंध्यांचल
मिर्जापुर
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
जमनिया
दिलदार नगर
गहमर, बक्सर
डूमरांव
बिहिया
आरा
बिहटा
दानापुर
ट्रेन संख्या 04494/04493 ( आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष एकस्प्रेस): यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार शाम को 05.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन यानी बुधवार को शाम 06.15 बजे सहरसा पहुंच रही है। वापसी में ट्रेन संख्या 04493 नंबर की ट्रेन बुधवार को सहरसा से रात्रि 09.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन यानी बृहस्पतिवार को रात्रि 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
यहां पर होगा ठहराव
छपरा
मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर
बरौनी
खगड़िया
एस बखत्यिारपुर
गाजियाबाद
मुरादाबाद
बरेली
सीतापुर
गोरखपुर
ट्रेन संख्या 04496/04495 (आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विशेष): यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार शाम को 04.55 बजे चली है, जो अगले दिन यानी बुधवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे भागलपुर पहुंच रही है। वापसी में 04495 नंबर की ट्रेन बुधवार को भागलपुर से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन यानी बृहस्पतिवार की सुबह 08.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
इन रेलवे स्टेशनों पर होगा ठहराव
राजेंद्र नगर
क्यूल
जमालपुर
दिलदार नगर
बक्सर
डूमरांव
बिहिया
आरा
बिहटा
दानापुर
पटना
अलीगढ़
टुंडला
कानपुर सेंट्रल
प्रयागराज
विंध्यांचल
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
ट्रेन संख्या 04498/04497 (पुरानी दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन): यह ट्रेन मंगलवार को दिल्ली से 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन यानी बृहस्पतिवार को शाम 06.15 दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 04497 बुधवार को दरभंगा से रात्रि 09.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन यानी बृहस्पतिवार शाम 06.05 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी ।
इन स्टेशन पर होगा ठहराव
सीतामढ़ी
रक्सौल
नरकटियागंज
पनियहवा
गोरखपुर
गोंडा
लखनऊ
बरेली
मुरादाबाद
ट्रेन संख्या 04121/04122 (प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल): यह ट्रेन आगामी 22 नवंबर को प्रयागराज से रात्रि 11.25 बजे चल कर अगले दिन यानी 23 नवंबर की सुबह 09.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (04122) 23 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
गाजियाबाद
टुंडला
कानपुर सेंट्रल
फतेहपुर
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे