Move to Jagran APP

Indian Railway News: दिल्ली और आसपास के स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेनें शुक्रवार से हो रही बंद, यहां देखें पूरी सूची

Indian Railway News दिल्ली एवं इसके आसपास के स्टेशनों से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार 16 ट्रेनों को कैंसिल किया है ।

By Prateek KumarEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 06:41 PM (IST)Updated: Thu, 06 May 2021 07:01 AM (IST)
Indian Railway News: दिल्ली और आसपास के स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेनें शुक्रवार से हो रही बंद, यहां देखें पूरी सूची
दिल्ली से चलने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय रेलवे ने दिल्ली महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण कई ट्रेनों को पहले ही रद कर चुका है अब बिहार और झारखंड लॉकडाउन का असर देखने का मिल रहा है। दिल्ली एवं इसके आसपास के स्टेशनों से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है। जिन ट्रेनों को रेलवे ने रद करने का फैसला किया है वह फिलहाल छह मई तक यानी कि अगले एक दिनों तक चलती रहेंगी। इन्हें फिर सात मई 2021 से रद कर अगले आदेश तक के लिए रोक दिया जाएगा।

loksabha election banner

किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर यहां देखें पूरी लिस्ट

04184 दिल्ली टुंडला जंक्शन एक्सप्रेस

04183 टुंडला दिल्ली एक्सप्रेस

04418 दिल्ली हाथरस किला अनारक्षित एक्सप्रेस

04417 हाथरस किला दिल्ली एक्सप्रेस

04414 नई दिल्ली अलीगढ़ जंक्शन अनारक्षित एक्सप्रेस

04415 अलीगढ़ दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस

04420 गाजियाबाद जंक्शन मथुरा जंक्शन अनारक्षित एक्सप्रेस

04419 मथुरा जंक्शन गाजियाबाद जंक्शन अनारक्षित एक्सप्रेस

क्यों किया जा रहा ट्रेनों को रद

पूर्व दिल्ली के रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कई ट्रेनों को इस कारण रद किया जा रहा है क्योंकि उन ट्रेनों में क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिल रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण उपजे हालात के मद्देनजर महामारी फिलहाल अपने चरम पर है। ऐसे में लोग अपने घरों पर ही रहना पसंद कर रहे हैं या फिर जो बाहर हैं वह वहीं रह रहे हैं। कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि लोग अभी यात्रा से परहेज कर रहे हैं। इस कारण ट्रेनों में यात्री नहीं हैं जिसके कारण रेलवे को नुकसान हो रहा है। इसलिए रेलवे ने यह फैसला लिया कि इन ट्रेनों को रद कर दिया जाएगा। इन ट्रेनों को दूसरे रूट पर चलाया जा सकता है।

ये ट्रेनें भी हुईं रद

हावड़ा धनबाद एक्सप्रेस रद

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से झारखंड के धनबाद जाने वाली 02339 और 02340 कोल फील्ड एक्सप्रेस स्पेशल भी रद है।

हावड़ा रांची एक्सप्रेस भी रद

हावड़ा से झारखंड की राजधानी रांची को चलने वाली 02019 और 02020 रद हो रही हैं। इसके अलावा 03027 और 03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस, 03047, 03048 हावड़ा रामपुरहाट एक्सप्रेस और 03117 एवं 03118 कोलकाता लालगोला एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है।

दानापुर -भागलपुर एक्सप्रेस हुई रद

बिहार जाने वाली 03401 और 03402 स्पेशल एक्सप्रेस को रद किया गया है। यह ट्रेन कल यानी 6 मई 2021 तक चलेगी। इसके बाद सात मई से यह अगले आदेश तक रद रहेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.