Move to Jagran APP

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं, जानिए 26 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। रविवार सुबह को भी हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड ने लोगों को परेशान किया। हालांकि दोपहर बाद हल्की सी धूप निकलने की संभावना हैं लेकिन ठंड बरकरार रहेगी।

By Pradeep ChauhanEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 07:33 AM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 07:33 AM (IST)
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं, जानिए 26 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
रविवार को भी कोल्ड डे (Cold Day) रहेगा।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क । दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। रविवार सुबह को भी हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड ने लोगों को परेशान किया। हालांकि दोपहर बाद हल्की सी धूप निकलने की संभावना हैं, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी। मौसम विभाग ने बताया कि रविवार सुबह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। हालांकि शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 16 जनवरी यानी रविवार को भी ठंड में कोई कमी नहीं रहेगी और गलन बढ़ेगी।

loksabha election banner

रविवार को भी कोल्ड डे (Cold Day) रहेगा। वहीं, 17 और 18 जनवरी को सुबह के वक्त मध्यम स्तर का कोहरा पड़ सकता है। 19 जनवरी को घना कोहरा पड़ने की उम्मीद है। जबकि 20 और 21 जनवरी को भी कोहरा लोगों को परेशान करेगा। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। 26 जनवरी तक लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। कोहरा पड़ने से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में दृश्यता भी कम रहेगी।

इससे पहले मौसम विज्ञानियों शनिवार को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई थी। शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 286 दर्ज किया। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे नमी का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज की गई।शुक्रवार को वायु की गुणवत्ता 348 दर्ज की गई थी।

दिल्ली में रविवार सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 301 दर्ज किया गया। इससे पहले शनिवार दोपहर चार बजे एक्यूआई 258 रहा, जो शुक्रवार दोपहर शाम चार बजे 348 था। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की गति धीमी होने के चलते वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने की संभावना है। 

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्य स्तर में 142 दर्ज किया गया है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.