Move to Jagran APP

CBSE Exam 2021 Date Sheet: 5 दिन में जारी होगी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, शिक्षा मंत्री निशंक का बड़ा एलान

CBSE Exam 2021 Date Sheet शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अध्यापक एक योद्धा और छात्र-छात्राएं उसकी सेना है। अगर सेना हर समय मजबूती के साथ खड़ी हो तो योद्धा हमेशा सफल होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत केंद्रित है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 05:32 PM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 06:08 PM (IST)
CBSE Exam 2021 Date Sheet: 5 दिन में जारी होगी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, शिक्षा मंत्री निशंक का बड़ा एलान
निशंक ने कहा कि अध्यापक एक योद्धा और छात्र-छात्राएं उसकी सेना है।

नई दिल्‍ली, जागरण संवाददाता। Board Exam Date Sheet: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई सहोदय स्कूलों के एक हजार प्रधानाचार्यों, स्कूल प्रबंधन समिति, छात्रों व अभिभावकों से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने घोषणा की सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों की परीक्षा की डेटशीट दो फरवरी को साझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई एनईपी के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए 10 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा। इसके साथ ही बोर्ड छात्रों के 45 साल के रिकॉर्ड को भी डिजिटल करेगा।

loksabha election banner

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अध्यापक एक योद्धा और छात्र-छात्राएं उसकी सेना है। अगर सेना हर समय मजबूती के साथ खड़ी हो तो योद्धा हमेशा सफल होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत केंद्रित है। आज पूरे विश्व में एनईपी को लेकर उत्सुकता है। सब तरफ इसकी चर्चाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस नीति में स्कूली शिक्षा की 10+2 की अवधारणा को खत्म कर दिया गया है। अब 5+3+3+4 की नीति नए कलेवर के साथ कार्य करेगी।

उन्होंने कहा की तीन से आठ साल की उम्र के बीच छात्रों के दिमाग का सर्वाधिक विकास होता है। ऐसे में हमने नीति में हर उस बात का विशेष ध्यान रखा है, जिसमें इस उम्र में छात्र बुनियादी बातों को भी सीख पाएं। कक्षा छठी से वोकेशनल एजुकेशन शुरू होगा ताकि बच्चा जो पढ़ रहा है उसे उसका व्यवहारिक पक्ष भी पता चले। उन्होंने कहा कि इस नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्र बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनकर विभिन्न क्षेत्रों में उभरता हुआ सितारा होगा।

उन्होंने कहा कि अगर चुनौती में ताकत के साथ खड़े हुए तो वो चुनौती अवसर में बदल जाएगी। इसको लिए उन्होंने कोरोना महामारी का उदाहरण देते हुए कहा कि जो आनलाइन शिक्षा 15 साल बाद शुरू होनी थी वह कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में ही शुरू हो गई। ये इस देश के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मदद के बिना ये संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि छात्रों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लक्ष्य छात्रों को अक्षरीय और अंकज्ञान देने के साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी सहभागिता को बढ़ाना है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.