Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus Cases: आंकड़ों के जरिए जानें दिल्ली में किस तरह बढ़ा कोरोना का संक्रमण

Delhi Coronavirus Cases भारत ही नहीं इस महामारी ने पूरी दुनिया के सामने कई तरह की चुनौतियां पेश की हैं।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Tue, 07 Jul 2020 08:12 AM (IST)Updated: Tue, 07 Jul 2020 09:00 AM (IST)
Delhi Coronavirus Cases: आंकड़ों के जरिए जानें दिल्ली में किस तरह बढ़ा कोरोना का संक्रमण
Delhi Coronavirus Cases: आंकड़ों के जरिए जानें दिल्ली में किस तरह बढ़ा कोरोना का संक्रमण

नई दिल्‍ली, जेएनएन। कोवड-19 से हालात विषम और परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। आजादी के बाद पहली बार बड़ी संख्या में एक राज्य से दूसरे राज्यों में लोगों के पलायन से कई तरह के पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संकट हमारे सामने हैं। हालांकि भारत ही नहीं इस महामारी ने पूरी दुनिया के सामने कई तरह की चुनौतियां पेश की हैं।

loksabha election banner

स्थिति इतनी विकट है कि अभी सभी देश अपनी सारी ताकत कोरोना संक्रमण को रोकने, इससे होने वाली मौतों को थामने और अर्थव्यवस्था के संकट से उबारने में लगा रहे हैं। दिल्‍ली में सोमवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार गया है। सोमवार को 1379 मरीज मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्‍या एक लाख से ज्‍यादा वाले राज्‍यों की सूची में अब दिल्‍ली ने भी एंट्री ले ली है। दिल्‍ली से आगे महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु हैं, जहां पर मरीजों का आंकड़ा एक लाख से ज्‍यादा है।

लॉकडाउन-अनलॉक-1 के दौरान सामने आए मामले

पहला मरीज 2 मार्च

10हजारवां मरीज 18 मई, कुल मामले 10,054

20हजारवां मरीज 1 जून, कुल मामले 20,834

30हजारवां मरीज 9 जून, कुल मामले 31,309

40 हजारवां मरीज 14 जून, कुल मामले 41,182

50 हजारवां मरीज 19 जून, कुल मामले 53,116

60 हजारवां मरीज 22 जून, कुल मामले 62,656

70 हजारवां मरीज 24 जून, कुल मामले 70,390

80 हजारवां मरीज 27 जून, कुल मामले 80,188

90 हजारवां मरीज 1 जुलाई, कुल मामले 92,175

1 लाखवां मरीज 6 जुलाई 

दिल्ली में कितने अस्पतालों में हो रहा है इलाज 124

अस्पतालों में उपलब्ध बेड 15,301

अस्पतालों में खाली बेड 10,051

कोरोना के इलाज के लिए अधिकृत सरकारी अस्पताल 11

दिल्ली सरकार के अधिकृत अस्पताल 5

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में उपलब्ध बेड 4378

केंद्र सरकार अस्पताल 4

केंद्र अस्पतालों में उपलब्ध बेड 2022

नगर निगम के एक अस्पताल में उपलब्ध बेड 308

कोरोना के इलाज के लिए अधिकृत होम्योपैथ,

यूनानी व आयुर्वेदिक अस्पताल 3

होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीज 17,141

माह के अनुसार कोरोना के मरीजों की स्थिति

मार्च

कुल मामले 120

ठीक हुए मरीज 6

मौत 2

अप्रैल

नए मामले 3395

मौत 57

कुल मामले 3515

मृतकों की कुल संख्या 59

ठीक हुए कुल मरीज 1094

कुल सक्रिय मरीज 2362

मृत्यु दर 1.67

मरीजों के ठीक होने की दर 31.12

मई

नए मामले 16,329

मौत 414

कुल मामले 19,844

मृतकों की कुल संख्या 473

ठीक हुए कुल मरीज 8478

कुल सक्रिय मरीज 10,892

मृत्यु दर 2.38

मरीजों के ठीक होने की दर 42.72

जून

नए मामले मामले 67,516

मौत 2269

कुल मामले 87,360

मृतकों की कुल संख्या 2742

ठीक हुए कुल मरीज 58,348

कुल सक्रिय मरीज 26,270

मृत्यु दर 3.13 %

मरीजों के ठीक होने की दर 66.79 %

जुलाई ( 6 जुलाई तक)

नए मामले 13,463

मौत 373

कुल मामले 1,00,823

मृतकों की कुल संख्या 3115

ठीक हुए कुल मरीज 72,088

सक्रिय मरीज 25,629

मृयु दर 3.08

मरीजों के ठीक होने की दर 71.49

अस्पतालों में वेंटिलेटर 948

खाली वेंटिलेटर 401

कोविड केयर सेंटर में

उपलब्ध बेड 7869

कोविड केयर सेंटर में

खाली बेड 6155

कोविड हेल्थ सेंटर में

उपलब्ध बेड 544

कोविड हेल्थ सेंटर में खाली बेड 408

कितने कोविड केयर (क्वारंटाइन) सेंटर 21

कितने कोविड हेल्थ सेंटर 3

कितने सैंपल कलेक्शन सेंटर 16

आरटीपीसीआर टेस्ट लैब 51

सरकारी लैब 21

निजी लैब 30

कितने एंटीजेन टेस्टिंग सेंटर 193

मामले दोगुना होने की गति

12500 से 25000 12 दिन

25000 से 50000 15 दिन

50000 से 100000 17 दिन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.