Move to Jagran APP

यूपी, बिहार, महाराष्ट्र सहित 5 राज्यों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, यहां देखें समय और रूट

Holi Special Trains रेलवे ने और होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है जिससे यूपी दिल्ली महाराष्ट्र सहित बिहार के राज्यों के लोगों को सीधा फायदा होगा। होली पर काफी लोग बिहार यूपी वापस अपने घर जाते हैं। इस दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है।

By Santosh Kumar SinghEdited By: Prateek KumarPublished: Fri, 11 Mar 2022 06:04 PM (IST)Updated: Sat, 12 Mar 2022 07:39 AM (IST)
Holi Special Trains : उत्तर रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने ट्रेेनोंं की जानकारी दी।

नई दिल्‍ली, राज्य ब्यूरो। Holi Special Trains:  होली पर लोगों को घर जाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे लगातार कदम उठा रहा है। होली के नजदीक आते ही रेलवे ने और होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है जिससे यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित बिहार के राज्यों के लोगों को सीधा फायदा होगा।  उत्तर रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी दीपक कुमार से मिली जानकारी  के अनुसार  रेलवे कुछ होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है आइए जानते हैं इनके रूट और समय के बारे में। 

loksabha election banner

01907/01908 प्रयागराज-आनन्‍द विहार टर्मिनल-प्रयागराज सुपरफास्‍ट होली स्‍पेशल 

01907 प्रयाराज-आनन्‍द विहार टर्मिनल सुपरफास्‍ट होली स्‍पेशल दिनांक 20.03.2022 को प्रयागराज से रात्रि 09.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 07.00 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल  पहुँचेगी । वापसी दिशा में 01908 आनन्‍द विहार टर्मिनल-प्रयागराज सुपरफास्‍ट दिनांक 21.03.2022 को आनन्‍द विहार टर्मिनल से सुबह 08.50 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सांय 06.45 बजे प्रयागराज पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

05403/05404 गोरखपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस-गोरखपुर होली स्‍पेशल  

05403 गोरखपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.03.2022 18.03.2022 तथा 25.03.2022 को गोरखपुर से सुबह 05.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 04.00 बजे बान्‍द्रा टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी दिशा में 05404 बान्‍द्रा टर्मिनल-गोरखपुर  होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.03.2022, 19.03.2022 तथा 26.03.2022 को बान्‍द्रा टर्मिनल से सांय 07.25 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी खलीलाबाद, बस्‍ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, कन्‍नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा जं, अछनेरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी,कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

01009/01010 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल-मऊ-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल होली स्‍पेशल

01009 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल-मऊ होली स्‍पेशल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 15.03.2022 को लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल से  दोपहर 02.15 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन रात्रि 11.45 बजे मऊ पहुँचेगी । वापसी दिशा में 01010 मऊ-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 17.03.22 को मऊ से सांय 04.55 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन तड़के 03.35 बजे लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी कल्‍याण, नासिक, भुसावल, हारदा, ईटारसी, रानी कमलापति, -बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खडगपुर, महाराजछत्रसाल,खजूराहो, महोबा, बांदा, चित्रकुटधाम, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, और ओनियार स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 

09061/09062 बान्‍द्रा टर्मिनस-बरौनी-बान्‍द्रा टर्मिनस होली स्‍पेशल  

09061 बान्‍द्रा टर्मिनस-बरौनी होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 15.03.2022 को बान्‍द्रा टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.00 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन सुबह 06.00 बजे बरौनी  पहुँचेगी । वापसी दिशा में 09062 बरौनी-बान्‍द्रा टर्मिनल होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 17.03.2022 को बरौनी से रात्रि 10.30 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन सांय 05.50 बजे बान्‍द्रा टर्मिनल पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी बोरीवली, वापी, सूरत, बडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर,वाराणसी,पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर आरा, पाटलीपुत्र और हाजीपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

06597 यशवंतपुर-गोरखपुर  होली स्‍पेशल (एक फेरा) 

06597 यशवंतपुर-गोरखपुर होली स्‍पेशल दिनांक  12.03.2022 को यशवंतपुर से सांय 05.20 बजे प्रस्‍थान करके तीसरे दिन सांय 07.30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी ।  मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी  हिंदुपुर, धर्मावरम, अनंतपुर, गुंतकल, अडोनी, मंत्रालयम रोड, रायचूर, बेगमपेट, सिकंदराबाद जं0, काजीपेट, रामागुंडम, बेलमपल्‍ली, बल्‍लारशाह, चन्‍द्रपुर, नागपुर, आमला, घोरडोंगरी, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना,बांदा,कानपुर सेंट्रल, उन्‍नाव, ऐशबाग, बादशाहपुर, बाराबंकी, गोंडा जं, मानकपुर, बस्‍ती और खलीलाबाद स्‍टेशनों पर ठहरेगी।

05030 मडगांव-गोरखपुर होली स्‍पेशल (एक फेरा)

05030 मडगांव-गोरखपुर होली स्‍पेशल दिनांक  11.03.2022 को मडगांव से रात्रि 08.00  बजे प्रस्‍थान करके तीसरे दिन सांय 06.00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।  मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी  करमाली, तिवम, सावंतवाडी रोड, कनकवाड़ी, रत्‍नागिरी,चिपसन, रोहा, पेनवेल, वसई रोड, वापी, वलसाड़, सूरत, भरूच,वडोदरा, रतलाम,रामगंजमंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा जं, मनकापुर और बस्‍ती स्‍टेशनों पर ठहरेगी। 

09711/09712 जयपुर-जींद-जयपुर मेला स्‍पेशल 

09711 जयपुर-जींद मेला स्‍पेशल दिनांक 12.03.202 से 15.03.2022 तक जयपुर से सुबह 06.45  बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन दोपहर में 02.25 बजे जींद पहुँचेगी । वापसी दिशा में  09712 जींद-जयपुर मेला स्‍पेशल दिनांक 12.03.202 से 15.03.2022 तक जींद से दोपहर 03.25 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन रात्रि 10.30 बजे जयपुर पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी  दहर का बालाजी, निन्‍धार बेनार, चोमन समोद, गोविंदगढ मलक, रींगस, श्री माधोपुर, कनवट, नीम का थाना, मऔंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाडी, झज्‍जर, रोहतक तथा जुलाना स्‍टेशनों पर स्‍टेशनों पर दोनों दिशओं में ठहरेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.