Move to Jagran APP

Holi Special Train LIST: रेलवे ने बिहार, यूपी, बंगाल, महाराष्ट्र और पंजाब के लिए की होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

Indian Railway News रेलवे ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की दिशा में लगातार तेजी से काम कर रहा है। फिलहाल रेलवे पांच राज्यों से अधिक राज्यों के 80 से ज्यादा स्टेशनों के यात्रियों को इससे सीधा-सीधा फायदा होगा।

By Prateek KumarEdited By: Published: Tue, 23 Mar 2021 05:11 PM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 07:13 AM (IST)
Holi Special Train LIST: रेलवे ने बिहार, यूपी, बंगाल, महाराष्ट्र और पंजाब के लिए की होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा
Indian Railway News : होली से पहले ट्रेन पकड़ने के लिए जाते हुए लोग।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Indian Railway News:  रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने होली से पहले फिर खुशखबरी दी है। खास कर बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली को इससे सीधा-सीधा फायदा होगा। होली से पहले रेलवे ने एक बार फिर कई होली स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है। इन स्पेशल ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों को रोजाना घर आने-जाने में सुविधा होगी। बता दें कि कोरोना के कारण ट्रेनों की संख्या कोरोना के पहले के मुकाबले कम है हालांकि रेलवे ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की दिशा में लगातार तेजी से काम कर रहा है। फिलहाल रेलवे पांच राज्यों से अधिक राज्यों के 80 से ज्यादा स्टेशनों के यात्रियों को इससे सीधा-सीधा फायदा होगा। आइए विस्तार से जानते हैं कि रेलवे किन-किन स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रहा है इससे किन-किन रूट के यात्रियों को फायदा होगा।

loksabha election banner

01. 07003/07004 सिकंदराबाद-गोरखपुर-सिकंदराबाद स्पेशल रेलगाड़ी

07003 सिकंदराबाद-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.03.2021 को सिकंदराबाद से रात्रि 09.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 07004 गोरखपुर-सिकंदराबाद स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.03.2021 को गोरखपुर से सांय 05.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झाँसी, उरई, कानपुर सेन्ट्रल, बाराबंकी तथा गोंडा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

02. 09049/09050 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत स्पेशल रेलगाड़ी

09049 सूरत-मुजफ्फरपुर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.03.2021 को सूरत से रात्रि सुबह 07.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 09050 मुजफ्फरपुर-सूरत स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.03.2021 को मुजफ्फरपुर से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 05.05 बजे सूरत पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बडोदरा, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, बियावरा राजगढ, गुना, अशोकनगर, बीना, झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, टुंडला, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, फ़ैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

'पटना पर क्या हैरान होना?' बिहार एसेंबली में विधायकों की शर्मनाक हरकत पर पढ़ें- कुमार विश्वास का पूरा ट्वीट

03. 04145/04146 कानपुर सेन्ट्रल-अमृतसर-कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल

04145 कानपुर सेन्ट्रल-अमृतसर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 05.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेन्ट्रल से सांय 05.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04146 अमृतसर-कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 06.04.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को अमृतसर से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 04.50 बजे कानपुर सेन्ट्रल पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी उन्नाव, बालामऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, अम्बाला, राजपुरा, साहनेवाल, लुधियाना, फगवाड़ा, जलंधर तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

04.05703 न्यूजलपाईगुडी-जम्मूतवी स्पेशल (एक फेरा)

05703 न्यूजलपाईगुडी-जम्मूतवी स्पेशल (एक फेरा) दिनांक 24.03.2021 को न्यूजलपाईगुडी से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 01.10 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी किशनगंज, कटिहार, कारागोला रोड, नौगछिया, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतीपुर, चकिया, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बाघा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट तथ कठुआ स्टेशनों पर ठहरेगी ।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के लोगों को मिलने वाली है 300 इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों का सफर होगा आसान

बता दें कि ट्रेन संख्या 09731/09732 स्पेशल ट्रेन जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्लया और जयपुर एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल चलाने का निर्णय भी रेलवे ने किया है। यह ट्रेन जयपुर से 7:55 में चलेगी वहीं उसी दिन यह ट्रेन दोपहर को 1:45 बजे दिल्ली के सराय रोहिल्लया स्टेशन पहुंचेगी। इससे दिल्ली से राजस्थान आने जानेवालों को काफी फायदा होगा।


पढ़ेंः Indian Railway: ट्रेनों में नहीं होंगी अब आगजनी जैसी घटनाएं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.