Move to Jagran APP

Indian Railways:वैष्णो देवी, तिरुपति और नांदेड़ के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, कई राज्यों के लोगों का सफर होगा आसान

Indian Railway Special Train List तिरुपति बालाजी नांदेड़ साहिब और माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों का सफर अब आसान हो जाएगा। धार्मिक स्थलों के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इससे कई राज्यों के लोगों को लाभ मिलेगा।

By Mangal YadavEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 07:49 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jan 2021 07:14 AM (IST)
Indian Railways:वैष्णो देवी, तिरुपति और नांदेड़ के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, कई राज्यों के लोगों का सफर होगा आसान
अजमेर से सियालदह और अमृतसर की ट्रेनें बहाल हुईं

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। तिरुपति बालाजी, नांदेड़ साहिब और माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों का सफर अब आसान हो जाएगा। इन धार्मिक स्थलों के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जरूरत के अनुसार अलग-अलग रूट पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

loksabha election banner

तिरुपति-हज़रत निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस (02781/02782)

सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन तीन फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तिरुपति से सुबह 05.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 06.35 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में पांच फरवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 05.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 08.35 बजे तिरुपति पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव रेनिगुंटा, कड़पा, यैरागुंटा, टडीपतरी, द्रोणाचलम, कर्नुलू सिटी, गडवाल, महबूबनगर, कचेगुडा, काजीपेट, रामागुंडम, मछरेल, बेलामपल्ली, सिरपूर कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल तथा झांसी स्टेशनों पर होगा।

नांदेड-जम्मूतवी सुपर फास्ट (02751/02752)

सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 29 जनवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को नांदेड से पूर्वाह्न 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.05 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 31 जनवरी से प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी से सुबह 05.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 03.50 बजे नांदेड पहुंचेगी। मार्ग में इसका ठहराव पूर्णा, हिंगोली दक्कन, वासीम, अकोला, मलकापुर, इटारसी, हबीबगंज, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा छावनी, मथुरा, नई दिल्ली, अंबाला छावनी, पटियाला, धूरी, मलेरकोटला, लुधियाना, जालंधर छावनी तथा पठानकोट स्टेशनों पर होगा।

अजमेर से सियालदह और अमृतसर की ट्रेनें बहाल हुईं

किसान आंदोलन व अन्य कारणों से निरस्त की गई तीन ट्रेनों को रेल प्रशासन ने बहाल करने का फैसला किया है। इससे राजस्थान, पंजाब के साथ ही बिहार व पश्चिम बंगाल के यात्रियों को लाभ होगा। अजमेर-सियालदाह सुपर फास्ट (02988/02987) व अजमेर-अमृतसर सुपर फास्ट (09613/09612) एक फरवरी से और अजमेर-अमृतसर सुपर फास्ट (09611/09614) चार फरवरी से पटरी पर लौटेंगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.