Move to Jagran APP

...तो इसे कहते हैं सुधरे हुए हालात, दिवाली के बाद पहली बार हवा बेहद खराब

सोमवार की सुबह आम दिनों की तुलना में प्रदूषण में कुछ गिरावट आई। सुबह 10 बजे तक एयर इंडेक्स 381 पहुंच चुका था। कई क्षेत्रों में स्मॉग भी देखने को मिला।

By Edited By: Published: Mon, 12 Nov 2018 09:28 PM (IST)Updated: Mon, 12 Nov 2018 10:01 PM (IST)
...तो इसे कहते हैं सुधरे हुए हालात, दिवाली के बाद पहली बार हवा बेहद खराब
...तो इसे कहते हैं सुधरे हुए हालात, दिवाली के बाद पहली बार हवा बेहद खराब

नई दिल्ली, जेएनएन। दिवाली के बाद पहली बार सोमवार को एयर इंडेक्स खतरनाक से बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन में दिल्ली का एयर इंडेक्स 400 से नीचे दर्ज हुआ। हालांकि इसके बावजूद लोगों को कुछ खास राहत महसूस नहीं हुई। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में भी अभी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर ही चल रहा है।

loksabha election banner

हल्की बारिश की संभावना
सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 399 रहा जो खतरनाक से सिर्फ एक प्वाइंट कम रहा। भिवाड़ी में यह इंडेक्स 242, फरीदाबाद में 454, गाजियाबाद में 423, ग्रेटर नोएडा में 401, गुरुग्राम में 191 और नोएडा में 411 दर्ज किया गया। मालूम हो कि रविवार को एयर इंडेक्स 405 दर्ज हुआ था। विशेषज्ञों की मानें तो मंगलवार को चूंकि हल्की बारिश होने की संभावना है, अत: शाम से प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है।

दिल्ली प्रदूषण दैनिक जागरण के लिए इमेज परिणाम

प्रदूषण में कुछ गिरावट आई
उधर, सोमवार की सुबह आम दिनों की तुलना में प्रदूषण में कुछ गिरावट आई। सुबह 10 बजे तक एयर इंडेक्स 381 पहुंच चुका था। कई क्षेत्रों में स्मॉग भी देखने को मिला। कई दिनों की छुट्टियों के बाद जैसे ही ट्रैफिक ने रफ्तार पकड़ी तो प्रदूषण स्तर फिर बढ़ना शुरू हो गया और दोपहर दो से चार बजे के बीच इसमें करीब 9 प्वाइंट की बढ़ोतरी हो गई।

बुधवार को होगा इजाफा
सफर इंडिया के अनुसार, सोमवार को पीएम 10 का औसत स्तर 399 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर जबकि पीएम 2.5 का स्तर 246 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। मंगलवार को इसके कम होकर क्रमश: 341 और 210 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि बुधवार को इसमें दोबारा इजाफा होगा और इसका स्तर 375 और 231 तक दर्ज होगा।

जहरीली हवा की चपेट में है दिल्ली-एनसीआर, जानें- कब मिल सकती है राहत

विभिन्न इलाकों का एयर इंडेक्स
इलाका एयर इंडेक्स
आनंद विहार 450
अशोक विहार 455
आया नगर 329
बवाना 430
बुराड़ी क्रॉसिंग 437
मथुरा रोड 414
डीटीयू 416
कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 366
आइजीआइ एयरपोर्ट 334
इहबास 357
जहांगीर पुरी 452
नेहरू स्टेडियम 390
लोधी रोड 368
नेशनल स्टेडियम 394
मंदिर मार्ग 398
मुंडका 462
एनएसआइटी द्वारका 364
विवेक विहार 416
सिरीफोर्ट 386
पटपड़गंज 412
नॉर्थ कैंपस 410
नरेला 418
सोनिया विहार 441
शादीपुर 364
रोहिणी 448
आरके पुरम 404
पंजाबी बाग 455
ओखला फेज टू 421
नेहरू नगर 451
पूसा 373
वजीरपुर 464
नजफगढ़ 346


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.