Move to Jagran APP

यूरोपियन व अफ्रीकन पक्षियों के कलरव से गूंजा ओखला पक्षी विहार, आने लगे हैं विदेशी मेहमान

नोएडा स्थित ओखला पक्षी विहार में मौजूद बर्ड वाचरों का कहना है कि छह सितंबर से विदेशी पक्षियों के आने का सीजन लगभग शुरू होता है।

By Edited By: Published: Mon, 15 Oct 2018 09:36 PM (IST)Updated: Wed, 17 Oct 2018 01:00 AM (IST)
यूरोपियन व अफ्रीकन पक्षियों के कलरव से गूंजा ओखला पक्षी विहार, आने लगे हैं विदेशी मेहमान
यूरोपियन व अफ्रीकन पक्षियों के कलरव से गूंजा ओखला पक्षी विहार, आने लगे हैं विदेशी मेहमान

नोएडा, रजनी कान्त मिश्र। यमुना किनारे ओखली पक्षी विहार में प्रवासी पक्षियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। आठ से 10 हजार किलोमीटर तक की दूरी डेढ़ से दो माह में तय कर विदेशी मेहमान यहां पहुंच रहे हैं। यूरोप, अफ्रीकन, अमेरिकन देशों में पाई जाने वाली 25 से अधिक प्रजाति के 67 विदेशी पक्षी इस सीजन में पक्षी विहार की झील व वन क्षेत्र में प्रवास करते देखें गए हैं। इसमें प्रमुख रूप से नॉर्थ अमेरिका व यूरोप में पाई जाने वाली नॉर्दन शॉवलर (10) व कामन टील (5) की संख्या में शामिल है। कामन टील खासकर ग्रेट ब्रिटेन क्षेत्र में प्रवास करते हैं।

loksabha election banner

नोएडा स्थित ओखला पक्षी विहार में मौजूद बर्ड वाचरों का कहना है कि छह सितंबर से विदेशी पक्षियों के आने का सीजन लगभग शुरू होता है, लेकिन अब तक जो विदेशी मेहमान देखे गए हैं उसमें अधिकांश पिछले एक सप्ताह में ही आए हैं। माना जा रहा है कि अगले माह दीपावली तक अन्य दर्जनों प्रकार की प्रजातियों के हजारों की संख्या में विदेशी मेहमान पहुंचेंगे।

चम्मच जैसी चोंच से पहचाना जाता है इयूरेशियन स्पूनबिल
बर्ड वाचर अश्वनी कुमार के अनुसार इयूरेशियन स्पूनबिल डक प्रजाति की पक्षी है। इसका मूल निवास नीदरलैंड, यूरोप व जापान में है। चम्मच जैसी चोंच ही इनकी पहचान है। वहीं डक प्रजाति के ही नॉर्दन शॉवलर बतख उत्तरी अमेरिका व यूरोप में पाए जाते हैं। यह सब पक्षी डेढ़ से दो माह का सफर कर भारतीय उप महाद्वीप तक बीच-बीच में ठहरते हुए पहुंचते हैं।

Image result for okhla bird century दैनिक जागरण

64 प्रजातियों के पक्षी पिछले सीजन में दिखे थे
बर्ड वाचर के अनुसार पिछले वर्ष 64 से अधिक प्रकार के पक्षी इस सीजन में देखे गए थे और इनकी संख्या 15 हजार से अधिक थी। इस वर्ष अब तक 25 प्रकार के केवल डक प्रजाति के विदेशी पक्षी देखे जा चुके हैं। यह पक्षी भी अभी झील के किनारे नहीं बल्कि झील में बीच में मौजूद टापू के आसपास ही हैं।

इस सीजन में देखे गए विदेशी पक्षी
- नॉर्दन शॉवलर
- 10 कामन टील
- 5 इयूरेशियन कूट
- 2 गडवाल  
- 9 नॉर्दन पिंटल
- 4 ग्रेलेग गूज
- 3 इयूरेशियन स्पूनबिल

इन देशों से पहुंचे विदेशी मेहमान
- नार्थ अमेरिका
- ग्रेट ब्रिटेन
- कोलंबिया
- कनाडा
- यूरोप
- अफ्रीका
- मिडिल नॉर्थ अमेरिका
- जापान
- इस्ट चाइना
- नीदरलैंड

Image result for okhla bird century दैनिक जागरण

होगा इजाफा 
गौतमबुद्ध नगर डिविजन वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि ओखला पक्षी विहार में विदेशी पक्षियों के अनुसार माहौल तैयार किया गया है। वहां मौजूद बर्ड वाचर लगातार विदेशी मेहमानों पर नजर रखे हैं। काफी संख्या में विदेशी पक्षी यूरोप, अफ्रीका व नॉर्थ अमेरिका सहित अन्य जगहों से पहुंच चुके है। अगले माह तक इनकी संख्या में बड़े स्तर पर इजाफा होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.