Move to Jagran APP

पेट्रोल-डीजल के बाद अब दिल्ली के दो करोड़ लोगों को लग सकता है महंगाई का और तगड़ा झटका

पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बीच दिल्लीवासियों को एक बार फिर झटका लग सकता है। बिजली वितरण कंपनियां (डिस्काम) आमदनी व खर्च का लेखाजोखा दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) के पास जमा कर बिजली की दरें बढ़ाने की मांग की हैं।

By Santosh Kumar SinghEdited By: Prateek KumarPublished: Tue, 29 Mar 2022 02:02 PM (IST)Updated: Tue, 29 Mar 2022 04:16 PM (IST)
Delhi Electricity Charges May Increase: जनसुनवाई के बाद लिया जाता है इस संबंध में फैसला।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में बिजली की नई दरें निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिजली वितरण कंपनियां (डिस्काम) आमदनी व खर्च का लेखाजोखा दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) के पास जमा कर बिजली की दरें बढ़ाने की मांग की हैं। डिस्काम की मांग पर डीईआरसी द्वारा उपभोक्ताओं से आपत्ति व सुझाव मांगे गए हैं। उपभोक्ता 25 अप्रैल तक सुझाव दे सकते हैं।

loksabha election banner

डीईआरसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है डिस्काम का विवरण

दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनियां बीएसईएस (बांबे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई), राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के साथ ही दिल्ली में बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों ने वर्ष 2021-22 का खर्च और वर्ष 2022-23 के अनुमानित खर्च का विवरण डीईआरसी को सौंप चुकी हैं। डीईआरसी ने इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। लोगों से बिजली की दरें निर्धारित करने के लिए अपनी आपत्ति व सुझाव देने को कहा गया है।

इस तरह दे सकते हैं सुझाव

लोग डीईआरसी के कार्यालय में जाकर या डाक के माध्यम से या फिर ईमेल कर अपने सुझाव दे सकते हैं। इसके बाद जनसुनवाई आयोजित होगी।

जनसुनवाई की तारीख अभी तय नहीं

बिजली की दरें डीईआरसी निर्धारित करता है। प्रत्येक वर्ष मार्च में इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाती है। पहले उपभोक्ताओं की आपत्ति व सुझाव लिए जाते हैं। उसके बाद जनसुनवाई होती है। जनसुनवाई में रेजिडेंट वेलफेयर के प्रतिनिधि, व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही आम उपभोक्ता शामिल होकर अपनी राय रखते हैं। लोगों से मिले सुझाव का अध्ययन के बाद नई दरों की घोषणा की जाती है। जनसुनवाई की तारीख अभी तय नहीं है। डीईआरसी का कहना है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

कहीं आप भी तो नहीं खोज रहे गूगल पर किसी संस्थान का नंबर, हो जाएं सावधान, ठगों की है आप पर नजर, जानिए कैसे बना रहे साइबर ठग अपना शिकार?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.