गणतंत्र दिवस परेड के दौरान तिलक ब्रिज से बंद रहेगी ट्रेनों की आवाजाही
कुछ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ देर रोककर चलाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फुल ड्रेस रिहर्सल और परेड के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखकर तिलक ब्रिज मार्ग से ट्रेनों की आवाजाही बंद रखने का फैसला किया गया है।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल और परेड की वजह से 23 और 26 जनवरी को तिलक ब्रिज से होकर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बंद रहेगी। इस दौरान तिलक ब्रिज से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जाएगा। कुछ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ देर रोककर चलाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फुल ड्रेस रिहर्सल और परेड के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखकर तिलक ब्रिज मार्ग से ट्रेनों की आवाजाही बंद रखने का फैसला किया गया है।
इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जाएगा
नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल एक्सप्रेस (04444) और बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस दोनों दिन नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली-शाहदरा-साहिबाबाद होकर चलेगी।
इन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर कुछ देर के लिए रोका जाएगा
अमृतसर-सहरसा गरीब रथ, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी, सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी, देहरादून-नई दिल्ली जन शताब्दी, रांची-नई दिल्ली गरीब रथ, रांची-नई दिल्ली राजधानी, कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी, बनारस-नई दिल्ली सुपर फास्ट, न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली सुपर फास्ट, मुम्बई-अमृतसर एक्सप्रेस, नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस तथा नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को फुल ड्रेस रिहर्सल व गणतंत्र दिवस परेड के दौरान जरूरत के अनुसार अलग-अलग स्टेशनों पर रोककर चलाया जाएगा। इनके मार्ग में भी बदलाव किया जा सकता है।
Edited By Prateek Kumar