Move to Jagran APP

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार हो रहे कम, पिछले 24 घंटे में 11,684 नए मरीज मिले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम होने लगे हैं। दिल्ली में मंगलवार को 11684 कोरोना के नए मरीज मिले। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण दर घटकर 22.47 फीसद दर्ज की गई।

By Mangal YadavEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 06:58 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 06:58 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार हो रहे कम, पिछले 24 घंटे में 11,684 नए मरीज मिले
दिल्ली में कोरोना की जांच कराती युवती। फोटो- ध्रुव कुमार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में कोरोना के नए मामलों और संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है। लेकिन, चिंता की बात यह है कि मामले कम होने के बावजूद मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 11684 नए मामले आए। जबकि 38 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर घटकर 22.47 प्रतिशत हो गई। सोमवार को संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत थी। पिछले 24 घंटे में 52002 सैंपल की जांच हुई। साथ ही 17516 मरीज ठीक हुए। पिछले काफी समय से प्रतिदिन 20 से ज्यादा मरीजों की मौत होने के कारण इस माह 18 दिनों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 318 पहुंच गई है।

loksabha election banner

दिल्ली में पांच दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आने के बाद अब तक कोरोना के कुल दो लाख 92 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं। 73 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इसका कारण संक्रमण का हल्का होना है।

2582 नए कंटेनमेंट जोन बने

पिछले कई दिन से कोरोना के मामलों में कमी आने के बावजूद अभी भी कंटेनमेंट जोन की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को भी 2582 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 37,540 हो गई है।

अस्पतालों में 871 मरीज हैं आक्सीजन सपोर्ट पर

अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 2784 से घटकर 2730 हो गई है। इस वजह से अस्पतालों में 17.49 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं। वहीं, 82.51 प्रतिशत बेड खाली हैं। मौजूदा समय में 871 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जिसमें से 139 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। इस तरह अस्पतालों में भर्ती एक तिहाई मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

आंकड़े

पांच दिसंबर को दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला आने के बाद से अब तक आए कोरोना के कुल मामले, ठीक हुए मरीज व मौत के आंकड़े

कुल मामले- 2,92,710

कुल ठीक हुए मरीज- 2,14,769

मौतें- 327

जनवरी में आए कोरोना के आंकड़े

इस माह अब तक आए मामले- 2,85,970

ठीक हुए मरीज- 2,11,950

मौतें- 318

मौजूदा स्थिति

पिछले 24 घंटे में सैंपल जांच-52,002

सक्रिय मरीज- 78,112

होम आइसोलेशन में मरीज- 63,432

अस्पतालों में भर्ती कुल मरीज- 2730

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज- 2590

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज- 140

कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज- 402

कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज- 04

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज जो दिल्ली के रहने वाले हैं- 2233

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज जो दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं- 357


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.