Move to Jagran APP

दिल्ली में 11 हजार से ज्यादा मिले नए कोरोना संक्रमित, 45 मरीजों की हुई मौत

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पहले के मुकाबले कम हो गई है। हालांकि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को ज्यादा केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटों की बात की जाए तो 14802 लोग ठीक हुए हैं वहीं 11486 लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 08:33 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 09:21 PM (IST)
दिल्ली में 11 हजार से ज्यादा मिले नए कोरोना संक्रमित, 45 मरीजों की हुई मौत
दिल्ली में 11 हजार से ज्यादा मिले नए कोरोना संक्रमित।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 18.04 प्रतिशत से घटकर 16.36 प्रतिशत हो गई है। लेकिन पिछले दिन के मुकाबले 10,597 सैंपल की जांच अधिक होने के कारण कोरोना के मामले बढ़ गए। इस वजह से शनिवार को कोरोना के 11,486 नए मामले आए। एक दिन पहले दिल्ली में कोरोना के 10,756 नए मामले आए थे। तब 59,629 सैंपल की जांच हुई थी।

loksabha election banner

वहीं पिछले 24 घंटे में 70 हजार से अधिक सैंपल की जांच हुई। चिंताजनक यह है कि 24 घंटे में कोरोना से 45 मरीजों की मौत हो गई, जो ओमिक्रोन का संक्रमण शुरू होने के बाद तीसरी लहर में अब तक सबसे अधिक है। इससे पहले पिछले बृहस्पतिवार को 43 मरीजों की मौत हुई थी।

हाल के दिनों में कोरोना का संक्रमण कम होने के बावजूद मौत के मामले बढ़े हैं। इस वजह से तीन दिन में ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 126 हो गई है। लिहाजा, जनवरी में कोरोना से अब तक 479 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को कोरोना के 14,802 मरीज ठीक हुए। इससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी है।

82.77 प्रतिशत मरीज हुए ठीक

दिल्ली में पांच दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था। उस दिन से अब तक कोरोना के कुल तीन लाख 41 हजार 219 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 82.77 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 60 हजार से कम हो गई है।

1218 नए कंटेनमेंट जोन बने

दिल्ली में 15 जनवरी को संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत थी, जो अब घटकर इसके आधे के करीब पहुंच गई है। फिर भी अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ती जा रही है। एक दिन में 1218 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन बढ़कर 43,457 हो गई है।

आक्सीजन सपोर्ट पर हैं 876 मरीजतीन दिन पहले के अस्पतालों में भर्ती कोरोना व कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या 2734 से घटकर 2507 हो गई है। अस्पतालों में अभी 823 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जिसमें से 160 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

आंकड़े

पांच दिसंबर को दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला आने के बाद से अब तक आए कोरोना के कुल मामले, ठीक हुए मरीज व मौत के आंकड़े

कुल मामले- 3,41,219

कुल ठीक हुए मरीज- 2,82,460

मौतें- 488

जनवरी में आए कोरोना के आंकड़े

इस माह अब तक आए मामले- 3,34,303

ठीक हुए मरीज- 2,79,642

मौतें- 479

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पहले के मुकाबले कम हुई है हालांंकि बाजारों को इससे कोई रियायत नहीं मिली है।

मौजूदा स्थिति

पिछले 24 घंटे में सैंपल जांच- 70,226

सक्रिय मरीज- 58,593

होम आइसोलेशन में मरीज- 44,415

अस्पतालों में भर्ती कुल मरीज- 2504

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज- 2423

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज- 81

कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज- 253

कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज- 16

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज जो दिल्ली के रहने वाले हैं- 2066अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज जो दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं- 357


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.