Move to Jagran APP

दिल्ली में कोरोना से 357 मरीजों की मौत, 24 हजार से अधिक मामले आए सामने

होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों का आंकड़ा 50 हजार के पार चला गया है। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस समय 50 हजार 285 लोग होम आइसोलेशन में है। जबकि अस्पतालों में 18 हजार 63 लोगों का इलाज चल रहा है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Sun, 25 Apr 2021 06:07 AM (IST)Updated: Sun, 25 Apr 2021 07:08 AM (IST)
दिल्ली में कोरोना से 357 मरीजों की मौत, 24 हजार से अधिक मामले आए सामने
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 24 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है।

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। राजधानी दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। विगत छह दिनों से दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा घटने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना से 357 लोगों की मौत हुई। यह अब तक हुई सर्वाधिक मौत है। विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 24 हजार 103 मामले सामने आए। संक्रमण दर 32.43 बनी हुई है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 24 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है।

loksabha election banner

50 हजार का आंकड़ा पार

दिल्ली के अस्पतालों में इन दिनों आक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में घरों में रहकर डाक्टरों के निर्देशन में इलाज कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोगों का आंकड़ा 50 हजार के पार चला गया है। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस समय 50 हजार 285 लोग होम आइसोलेशन में है। जबकि अस्पतालों में 18 हजार 63 लोगों का इलाज चल रहा है। कोविड केयर सेंटर में 483, हेल्थ सेंटर में 146 मरीजों का इलाज चल रहा है। हेल्थ सेंटर में सिर्फ 50 बेड ही खाली है। दिल्ली में विगत 24 घंटे में 74 हजार 702 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें 42 हजार 346 आरटीपीसीआर टेस्ट है जबकि 32 हजार 356 रैपिड एंटीजेन टेस्ट शामिल है।

31 हजार कम टीकाकरण

दिल्ली में टीकाकरण शनिवार को काफी कम हुआ। शुक्रवार के मुकाबले 31 हजार 969 कम टीकाकरण हुआ। शनिवार को 35 हजार 455 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 20 हजार 615 लोगों को पहली डोज जबकि 14 हजार 840 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। इसके पहले शुक्रवार को 67 हजार 424 लोगों को टीका लगाया गया था।

तारीख ---मामले--मौत---संक्रमण दर (फीसद में)

24 अप्रैल---24,103--357--32.27

23 अप्रैल--24331--348--32.43

22 अप्रैल--26169--306--36.24

21 अप्रैल--24,638--249--31.38

20अप्रैल--28,395--277--32.82

19अप्रैल--23,686--240--26.12

18 अप्रैल 25,462 161 29.59

17 अप्रैल 24,375 167 24.56

16 अप्रैल 19,486 141 19.69

15 अप्रैल 16,699 112 20.22

14 अप्रैल 17,282 104 15.92

विगत छह दिनों में कंटेनमेंट जोन

19 अप्रैल--15039

20 अप्रैल---17151

21 अप्रैल---19624

22 अप्रैल---22000

23 अप्रैल---23561

24 अप्रैल---24802

छह दिनों में हुए कोरोना टेस्ट

19 अप्रैल--90696

20 अप्रैल---86526

21 अप्रैल---78768

22 अप्रैल--72208

23 अप्रैल--75037

24 अप्रैल---74702


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.