Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना से 380 मरीजों की मौत, 20,201 नए मामले आए सामने

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बेशक थोड़ा कम होने लगे हैं लेकिन मरीजों की बढ़ती मौत की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को कोरोना के 20201 नए मामले सामने आए। जबकि 380 मरीजों की जान चली गई।

By Mangal YadavEdited By: Published: Mon, 26 Apr 2021 11:24 PM (IST)Updated: Tue, 27 Apr 2021 09:23 AM (IST)
सोमवार को कोरोना के 20,201 नए मामले सामने आए।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पिछले करीब दस दिन से लाकडाउन के बाद भी राजधानी में संक्रमण की दर कम नहीं हो पा रही है। एक दिन पहले यह 30.21 फीसद थी जो बढ़कर 35.02 फीसद हो गई। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए। हालांकि इस अवधि में 22,055 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस दौरान रिकार्ड 380 लोगों ने दम तोड़ दिया।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 57,690 सैंपल की जांच हुई। आरटीपीसीआर से 38,786 और एंटीजन किट से 18,904 सैंपल जांचें गए। इसमें 35.02 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। इससे पहले 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.24 फीसद थी। जो कि सर्वाधिक थी। तीन दिन लगातार गिरावट आने के बाद इसमें फिर से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

राजधानी में मौजूदा समय में संक्रमण के 92,358 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 52,733 घर में आइसोलेशन में हैं। जबकि अस्पतालों में 18,831 मरीज भर्ती हैं। अन्य मरीज कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में इलाजरत हैं। राजधानी में अब तक 10,47,916 संक्रमण मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9,40,730 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 14,628 लोगों की मौत हो चुकी है जो कि 1.40 फीसद है। अब तक कुल 1,68,39,549 सैंपल की जांच हो चुकी है।

पिछले एक हफ्ते में नए मामले, मौत और संक्रमण की दर

25 अप्रैल--22,933--350-- 30.21

24 अप्रैल---24,103--357--32.27

23 अप्रैल--24,331--348--32.43

22 अप्रैल--26,169--306--36.24

21 अप्रैल--24,638--249--31.38

20 अप्रैल--28,395--277--32.82

19 अप्रैल--23,686--240--26.12

एक हफ्ते में करीब दोगुने हुए कंटेनमेंट जोन

पिछले एक हफ्ते में राजधानी में कंटेनमेंट जोन लगभग दोगुने हो गए हैं। 19 अप्रैल को जहां इनकी संख्या 15,039 थी। वहीं सोमवार को बढ़कर 29,104 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में ही 1738 नए कंटेनमेंट जोन बने।

अब तक 29.92 लाख लोगों ने लगवाया टीका

राजधानी में अब तक कुल 29,92,824 लोग कोरोना रोधी टीका लगवा चुके हैं। इनमें से 24,14,924 लोगों को पहली डोज लगी है जबकि 5,77,900 को दोनों डोज लग चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 43,637 लोगों ने टीका लगवाया है। इनमें से 31,888 को पहली डोज और 11,749 को दूसरी डोज लगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.