Move to Jagran APP

Terrorists Arrested In Delhi: बब्बर खालसा से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार, शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या में थे शामिल

Terrorist Arrested In Delhi कहा जा रहा है कि ये पांचों आतंकी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने अभी गिरफ्तार आतंकियों की पहचान का खुलासा नहीं किया है।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 07 Dec 2020 09:27 AM (IST)Updated: Mon, 07 Dec 2020 01:31 PM (IST)
Terrorists Arrested In Delhi: बब्बर खालसा से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार, शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या में थे शामिल
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इन पांचों आतंकियों को रविवार की रात को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। Terrorist Arrested In Delhi: दिल्ली-एनसीआर में जारी किसान आंदोलन के बीच दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पंजाब के रहने वाले दो आतंकियों के नाम गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह है। वहीं, कश्मीर के रहने वाले आतंकियों के नाम मुहम्मद अयूब पठान, रेयाज और शबीर हैं। पुलिस ने बताया कि अक्टूबर में इन आतंकियों ने पंजाब में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या कर दी थी। यह मामला काफी सुर्ख़ियो में रहा था। 

loksabha election banner
  •   Shabbir Ahmed
  •   Ayub Pathan
  •    Riyaz rather
  •   Gurjeet Singh
  •  Sukhdeep Singh

इनकी गिरफ्तारी पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रविवार रात को पुलिस के साथ एनकाउंटर के बाद हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इन पांचों आतंकियों को रविवार की रात को उस समय गिरफ्तार जब ये भागने की फिराक में थे। इस दौरान इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व अन्य विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली पुलिस इन पांचों आतंकियों से लगातार पूछताछ कर रही है। यह भी पता चला है कि इनके निशाने पर भाजपा और आरएसएस के नेता रहते हैं।

पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान बब्बर खालसा के इन पांचों आतंकियों का कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से भी निकला है। पुलिस की मानें तो आइएसआइ के इशारों पर ये आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। किसान आंदोलन के दौरान इनकी मौजूदगी भी कई तरह के सवाल पैदा कर रही है?

क्या बड़ी आतंकी वारदात की फिराक में थे पांचों

कहा जा रहा है कि ये पांचों आतंकी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे।  पूछताछ में पता चला है कि इन पांचों में से 2 जम्मू तो 3 पंजाब से जुड़े हैं। 

जागरण संवादादाता से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एनकाउंटर के बाद पांचों आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि खुफिया सूचना पर जब दिल्ली पुलिस ने आतंकियों को घेरा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, जवाबी फायरिंग में पांचों आतंकियों का गिरफ्तार कर लिया गया।

पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी आइएसआइ इनका करते थे इस्तेमाल करते

शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि बब्बर खालसा से जुड़े इन पांचों आतंकियों का इस्तेमाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Inter-Services Intelligence) करती है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये आतंकी किस बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से दिल्ली में थे। यह जानकारी सामने आई है कि इनके निशानों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ता व बड़े नेता रहते हैं।

यह भी देखें: दिल्ली के शकरपुर में 5 संदिग्ध गिरफ्तार, आतंकी संगठन से है कनेक्शन

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.