Move to Jagran APP

Delhi Metro Unlock 2.0: दिल्ली मेट्रो के संचालन के लिए करना होगा अनलॉक 2 का इंतजार

Delhi Metro Unlock 2.0 ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) की ट्रेनों का परिचालन अनलॉक-2 में किया जाएगा। माना जा रहा है कि 7 जून से दिल्ली मेट्रो रफ्तार भर सकेंगी।

By Jp YadavEdited By: Published: Fri, 28 May 2021 02:22 PM (IST)Updated: Fri, 28 May 2021 02:32 PM (IST)
Delhi Metro Unlock 2.0: दिल्ली मेट्रो के संचालन के लिए करना होगा अनलॉक 2 का इंतजार
Delhi Metro Unlock 2.0: दिल्ली मेट्रो के संचालन के लिए करना होगा अनलॉक 2 का इंतजार

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अनलॉक धीरे-धीरे शुरू करने का एलान किया है। इसी के साथ सोमवार से दिल्ली में निर्माण गतिविधियां और फैक्ट्रियां शुरू होंगी। इसी के साथ यह भी तय हो गया है कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) की ट्रेनों का परिचालन अनलॉक-2 में किया जाएगा। माना जा रहा है कि 7 जून से दिल्ली मेट्रो रफ्तार भर सकेगी। इससे न केवल दिल्ली, बल्कि एनसीआर के शहरों गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के लोगों को भी फायदा होगा।

loksabha election banner

दिल्ली मेट्रो में जारी रहेगी सख्ती

अनलॉक 2.0 में दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू होने पर सख्ती जारी रहेगी। इसके तहत दिल्ली मेट्रो ट्रेन के एक कोच में 50 यात्री ही सफर कर पाएंगे। वहीं, शारीरिक दूरी के नियम के मद्देनजर कोच में एक सीट छोड़ कर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था पूर्व की तरह ही रहेगी। इसके साथ ही यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करना होगा। मेट्रो स्टेशन में प्रवेश से पहले ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। शारीरिक दूरी का पालन नहीं होने पर मेट्रो स्टेशन कुछ देर के लिए बंद किए जा सकते हैं। ऐसे बहुत पहले से किया भी जाता रहा है।

Delhi Unlock 1.0: क्या फिर आएगी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की नौबत, CM केजरीवाल ने किया बड़ा इशारा

बताया जा रहा है कि अनलॉक में दिल्ली के लोग चाहते हैं कि सख्ती जारी रहे, लेकिन कोरोना की वैक्सीन लगवाने जा रहे लोगों और गर्भवती महिलाओं को मेट्रो में छूट मिलनी चाहिए। खैर ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन अब अनलॉक में मेट्रो ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की बात कही है। इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा, दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, बिजली पानी जैसी आपात सेवाओं से जुड़े लोगों को आइडी दिखाकर मेट्रो में सफर की छूट दी जाए।

इन्हें भी मिले छूट

  • मेडिकल सर्विसेज से जुड़े लोग
  • कोरियर
  • घर-घर जाकर दवाई उपलब्ध कराने वाले

अनलॉक में इन्हें जारी है छूट

  • केंद्र व दिल्ली सरकार के अधिकारी-पीएसयू व निगमों के अधिकारी
  • स्वास्थ्य विभाग
  • सिविल डिफेंस
  • अग्निशमन-एमरजेंसी सेवाएं
  • जिला प्रशासन, वेतन व अकाउंट विभाग
  • परिवहन कर्मचारी,हवाई सेवाए रेल व बस कर्मचारी
  • नगर निगम, बिजली, पानी, सफाई, व आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी पूरी क्षमता से काम करेंगे।
  • दिल्ली सरकार ने न्यायिक सेवा अधिकारी
  • कोर्ट में कार्यरत अधिकारियों, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, क्लीनिक व अस्पताल के कर्मचारी।
  • प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मचारी।
  • पुलिस-जेल अधिकारी
  • कर्मचारी
  • होमगार्ड

इसे भी पढ़ेंः Moong Dal Benefits: आपने खायी है मूंग दाल की इडली? फायदे जान रोजाना खाने का करेगा मन, जानें-घर पर बनाने का तरीका

ये भी पढ़ें- Delhi Unlock News: दिल्ली में सोमवार से खुलेंगी फैक्ट्रियां और शुरू होंगे निर्माण कार्य, नहीं होगा मेट्रो का संचालन

ये भी पढ़ें- Delhi unlock guidelines: 31 मई से दिल्ली में हुए 2 बदलाव, जानें- किसे मिली छूट और किसे नहीं

ये भी पढ़ें- Unlock June 1: दिल्ली मेट्रो व बाजार खोलने को लेकर छूट मिलने की उम्मीद टूटी, नहीं मिली राहत

ये भी पढ़ें- अनलॉक हुई दिल्ली फिर भी लाखों व्यापारियों के चेहरे पर नहीं लौटी खुशी, जानिए इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ें- जमीन से लेकर पहाड़ तक लोगों का दिल जीत रहे कवि डॉ.कुमार विश्वास, पढ़िए पूरी कहानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.