वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था युवक, प्यार ने अपराधी बना दिया
प्यार ने एक युवक को अपराधी बना दिया। वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए वह एक घर में चोरी कर लिया। अपराध से जुड़े टीवी सीरियल्स देखकर उसने चोरी करने का तरीका सीखा और वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा]। वेलेंटाइन डे के दिन प्रेमिका से शादी करने और ऐसो आराम की जिंदगी जीने के लिए एक प्रेमी अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। इसके लिए उसने पहले अपराध से जुड़े कई टीवी सीरियल देखे और अपराध के बाद बचने के तरीकों को सीखा। लेकिन, दिल्ली पुलिस के आगे उसकी सारी तरकीबे काम न आई। लाहौरी गेट थाना पुलिस ने आरोपित मुहम्मद जैद को चोरी की एक वारदात के बाद 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की खंगालने के बाद दबोच लिया। आरोपित के पास से चाेरी के नकदी और गहने बारमद किए गए हैं।
जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी के मुताबिक, लहौरी गेट इलाके में रात को हाल में चोरी की कई वारदात हुई थीं। वहीं, 18 जनवरी की रात को फहीमुद्दीन के घर में चोरी की सूचना मिली। पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी के साथ शाम को रिश्तेदार के घर गए थे। लौटे तो देखा की घर के दरवाजे खुले हुए थे और सामान चोरी हो गया था।
एसीपी कोतवाली अक्षत कौशल की देखरेख में एसआइ संदीप और एसआइ रमाकांत के नेतृत्व में दो टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमारों के फुटेज खंगाले तो आरोपित का सुराग मिला। इसके बाद पुलिस ने आरोपित जैद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी फेसबुक फ्रेंड से 14 फरवरी को निकाह करना चाहता है।
कुछ माह पहले तक पह पुरानी दिल्ली के बाजारों में दुकानों तक ग्राहक लाने का काम करता था। लेकिन हाल के दिनों उसके काम में काफी गिरावट आ गई थी। ऐसे में वह चोरी करने लगा। उसके इसके लिए उसने टीवी सीरीयल आदि देखे। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपित के द्वारा अब तक चोरी की गई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।
Edited By Mangal Yadav