Move to Jagran APP

दिल्ली में इन 3 कारणों से हुआ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा

दिल्ली के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को कोरोना पर सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसमें मौजूदा हालात की समीक्षा की गई और इसी के साथ सावधानी बरतने के साथ उपायों पर चर्चा की गई जिससे हालात पर काबू पाया जा सके।

By JP YadavEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 01:04 PM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 01:04 PM (IST)
दिल्ली में इन 3 कारणों से हुआ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की फाइल फोटो।

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन आए कोरोना वायरस संक्रमण के 5000 से अधिक मामलों ने सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। बढ़ते मामलों पर आम आदमी पार्टी सरकार भी गंभीर हो गई है। दिल्ली के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को कोरोना पर सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसमें मौजूदा हालात की समीक्षा की गई और इसी के साथ सावधानी बरतने के साथ उपायों पर चर्चा की गई, जिससे हालात पर काबू पाया जा सके। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में कहा है कि शहर में लोग मास्क/फेस मास्क पहनने को लेकर गंभीर नहीं है। वहीं, त्योहारी सीजन के साथ न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी के साथ वायु प्रदूषण ने भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी लाया है। वहीं, शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,899 नए मामले सामने आए। यह दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।  वहीं 24 घंटे में इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी 47 हो गई। एक दिन पहले यह आंकड़ा 27 का था। इससे पहले बृहस्पतिवार को 5,739 और बुधवार को 5,673 नए मामले सामने आए थे। ऐसे में लगातार तीसरे दिन 5000 से अधिक मामले सामने आए हैं। 

loksabha election banner

संक्रमण दर में भी हुआ इजाफा

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से आने के चलते संक्रमण दर भी बढ़कर 9.88 फीसद तक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 59,641 सैंपल की जांच की गई। इसमें 9.88 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। राजधानी में शुक्रवार तक सक्रिय मरीजों की संख्या 32,363 हो चुकी है। इनमें से 19,064 मरीज घर में क्वारंटाइन रहकर इलाज करवा रहे हैं। वहीं 6,114 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनके अलावा अन्य मरीज कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटर में उपचाराधीन हैं। पिछले एक दिन में 4,433 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक दिल्ली में 3,81,664 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3,42,811 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.