Move to Jagran APP

जेईई एडवांस और नीट में सफल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों से मिले केजरीवाल

सीएम ने बच्चों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए रोल मॉडल बनने का आह्वान किया सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर आमंत्रित इन बच्चों और उनके अभिभावकों शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि जेईई और नीट जैसी परीक्षाएं पास करना सबसे मुश्किल काम है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Sat, 24 Oct 2020 10:19 PM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 10:19 PM (IST)
जेईई एडवांस और नीट में सफल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों से मिले केजरीवाल
सीएम ने बच्चों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए रोल मॉडल बनने का आह्वान किया

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जेईई (एडवांस) और नीट-2020 में बेहतर रैंक हासिल करने वाले दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम आवास पर शनिवार को मुलाकात की और उनके अनुभव साझा किए। अभिभावकों ने सीएम केजरीवाल को धन्यवाद देकर आभार जताया। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में सरकारी स्कूलों के ऐसे बीस बच्चे शामिल थे, जिन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को अपना मेहमान बनाकर एक बार फिर यह संदेश दिया है कि आम आदमी पार्टी के लिए शिक्षा सर्वोपरि है। इस गेस्ट लिस्ट शामिल खुश गर्ग, खुशनुमा परवीन, आकांक्षा, तमन्ना, चिराग और गर्वित आदि बच्चे उस हैप्पीनेस के प्रतीक हैं, जिसकी बात उपमुख्यमंत्री सिसोदिया अक्सर किया करते हैं।

सीएम ने बच्चों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए रोल मॉडल बनने का आह्वान किया सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर आमंत्रित इन बच्चों और उनके अभिभावकों, शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि जेईई और नीट जैसी परीक्षाएं पास करना सबसे मुश्किल काम है। उसके पास करके यहां आया हरेक बच्चा हीरा है। केजरीवाल ने कहा कि आपको देश और समाज ने बहुत कुछ दिया है। भगवान ने भी आपको इतनी बुद्धि (दिमाग) दिया है। अब आपको इसका उपयोग देश के लिए करना है।

अगर देश को मजबूत करना है, तो शिक्षा को मजबूत करना होगा

बच्चों से संवाद करते हुए उपमुख्यमंत्री सिसोदिया अब आप सफल बच्चों का दायित्व है कि ऐसे कम से कम 10 बच्चों की जिम्मेदारी लें। उन्हें कक्षा नौवीं, दसवीं में ही यह पता चल जाए कि जेईई और नीट क्या है, इसके लिए आप उन्हें गाइड करें।

बच्चों ने क्या कहा

शिक्षकों ने इतनी अच्छी तैयारी कराई कि कभी कोचिंग की जरूरत ही नहीं महसूस हुई।  छात्र आयुष जेईई के सफल छात्र आयुष ने कहा कि शिक्षकों ने हमारी इतनी अच्छी तैयारी कराई, जिससे कभी लगा ही नहीं कि कोचिंग की जरूरत है। निखिल ने कहा कि मेरा बचपन से ही इसरो में जाने का सपना था और केजरीवाल सरकार के कारण यह सपना पूरा होने वाला है। रवि चौहान ने कहा कि थैंक्स टू केजरीवाल, आपने हमारे स्कूलों में सारी सुविधा उपलब्ध करा दी।

जेईई में सफल संदीप मिश्रा ने डॉ. कलाम को उद्धृत करते हुए कहा कि वह साइंस किसी काम का नहीं, जो देश के काम न आए। शालू ने कहा कि हमारे मम्मी-पापा ने काफी आर्थिक संकट में भी मुझे पढ़ाया। मेरे पिता बेरोजगार हैं। अब मैं आइआइटी करके दो-तीन करोड़ का पैकेज लाऊंगी और मम्मी-पापा को खुश कर दूंगी।

जेईई एडवांस 2020 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 10 छात्र, जिन्हें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने आमंत्रित किया

  • आयुष बंसल-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, ए-6 पश्चिम विहार
  • निखिल-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सेक्टर-19, द्वारका
  • गर्वित बत्रा-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, ए-6 पश्चिम विहार
  • वैभव गोयल-राजकीय सर्वोदय विद्यालय, शाम नाथ मार्ग, दिल्ली
  • राज-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सूरजमल विहार
  • संदीप मिश्रा-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, ए-6 पश्चिम विहार, नई दिल्ली
  • तुषार मोडगिल-एसबीवी, के-ब्लॉक, मंगोलपुरी, दिल्ली
  • सृजन सौरभ झा-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, बीटी ब्लॉक, शालीमार बाग
  • रवि चौहान-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सिविल लाइंस
  • शालू-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, यमुना विहार

एनईईटी 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 10 छात्र

  • चिराग गोयल-सर्वोदय विद्यालय (को-एड), बी-4, पश्चिम विहार
  • तमन्ना गोयल-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सेक्टर-11, रोहिणी, दिल्ली
  • खुश गर्ग-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, गांधी नगर
  • विधि गुप्ता-सर्वोदय कन्या विद्यालय (एमबीपी), जी टी रोड, शाहदरा, दिल्ली
  • अमित कुमार-सर्वोदय बाल विद्यालय, ए-ब्लॉक, विकासपुरी, दिल्ली
  • आकांक्षा गुप्ता-सर्वोदय कन्या विद्यालय, मोलरटोली, दिल्ली
  • हिमांशी-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, नंद नगरी, दिल्ली
  • शैलेश-राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, किशनगंज, दिल्ली
  • खुशनुमा परवीन-एसकेवी नंबर 1, सी-ब्लॉक यमुना विहार
  • अदीबा अली-एसकेवी, नूर नगर, ओखला, दिल्ली

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.