Move to Jagran APP

Delhi Driving Licence New Guideline: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो आपके काम की है ये खबर

Delhi Driving Licence New Guideline दिल्ली में परिवहन विभाग ने डाइविंग लाइसेंस और आरसी स्पीड पोस्ट से भेजने पर रोक लगा दी है। यह आदेश 30 जून तक लागू रहेगा।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 22 Jun 2020 11:30 AM (IST)Updated: Mon, 22 Jun 2020 12:15 PM (IST)
Delhi Driving Licence New Guideline: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो आपके काम की है ये खबर
Delhi Driving Licence New Guideline: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो आपके काम की है ये खबर

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Driving Licence New Guideline: देश की राजधानी दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर परिवहन विभाग की ओर से बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत आवेदनकर्ता को अपने ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग में जाकर ही लेने होंगे। आगामी 30 जून तक आवेदनकर्ताओं का ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी स्पीड पोस्ट से नहीं आएगा। 

loksabha election banner

अब स्पीड पोस्ट से नहीं आएगा डीएल और आरसी

दिल्ली में परिवहन विभाग ने आवेदक को डाइविंग लाइसेंस और आरसी आवेदन कर्ता के हाथ में ही देने के आदेश जारी किए हैं। विभाग ने डाइविंग लाइसेंस और आरसी स्पीड पोस्ट से भेजने पर रोक लगा दी है। यह आदेश 30 जून तक विभाग के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में लागू रहेगा। इस आदेश के अनुसार डाक विभाग के सामान्य तौर पर कार्य न करने तक डीएल और आरसी स्पीड पोस्ट की जगह आवेदक को कार्यालय में ही दी जाएगी। इससे आवेदक को डीएल और आरसी प्राप्त करने में देरी नहीं होगी। इस फैसले से आवेदनकर्ताओं को सहूलियत भी होगी, इससे पहले उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्पीड पोस्ट का इंतजार करना पड़ता था।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कागजात

  • राशन कार्ड 
  • वोटर कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • पैन कार्ड 
  • पानी का बिल

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार की आधिकारिक साइट sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आप अपने राज्य का चुनाव करें। आगे के क्रम में दोबारा आपके सामने न्यू ड्राइविंग लाइसेंस का विकल्प दिखाई देगा, जिसके बाद सामने आए विकल्पों में से एक चुनना होगा। इसके बाद जैसे ही आप न्यू ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने लगातार का ऑप्शन आएगा। इसपर क्लिक करने के बाद आवेदनकर्ता को अपना मोबइल नंबर दर्ज करना होगा। ऐसा करते ही कुछ सेकेंड के भीतर आपको ओटीपी मिल जाएगा। लाइसेंस बनवाने के क्रम में Learner’s Licence Number और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी। इतना करने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म में सही जानकारी भरनी होगी और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अब आपको डीएल के लिए आवेदन की तारीख चुननी होगी। साथ ही आपको डीएल के लिए ऑनलाइन फीस का भुगतान करना पड़ेगा। बता दें कि नया लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ ऑफिस जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। 

बता दें कि दिल्ली सरकार ने 40 से अधिक सुविधाओं को घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया था, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल था।

डोर स्टेप डीलीवरी स्कीम के तहत मिलने वाली 40 सर्विस

  • नागरिक रक्षा स्वयंसेवक के रूप में नामांकन सरकारी सेवा 
  • डुप्लिकेट आरसी बनवाना परिवहन विभाग सेवाएं 
  • आरसी में लिख गए पते को बदलवाना परिवहन विभाग सेवाएं 
  • वाहन के स्वामित्व का स्थानांतरण करना परिवहन विभाग सेवाएं
  • हाइपोथेकेशन अतिरिक्त (Hypothecation addition) परिवहन विभाग सेवाएं 
  • हाइपोथेकेशन समाप्ति (Hypothecation termination) परिवहन विभाग सेवाएं
  •  कोई आपत्ति नहीं होने का प्रमाणपत्र जारी करना (एनओसी) परिवहन विभाग सेवाएं 
  •  नया लाइसेंस (Learner licence) परिवहन विभाग सेवाएं 
  •  स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना (डीएल) परिवहन विभाग सेवाएं 
  • ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण परिवहन विभाग सेवाएं
  • डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस (अस्थायी प्रतिलिपि) परिवहन विभाग सेवाएं 
  •  ड्राइविंग लाइसेंस में लिखा हुआ पता बदलवाना परिवहन विभाग सेवाएं 

  • ओबीसी, एससी और एसटी का प्रमाणपत्र
  • भारतीय ईसाइयों के विवाह के लिए विवाह लाइसेंस कानून और न्याय विभाग
  •  विधवा पेंशन योजना महिला और बाल विभाग दूसरा चरण
  •  बेटी की शादी के लिए गरीब विधवा को वित्तीय सहायता महिला और बाल विभाग 
  • निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण
  • निर्माण कार्यकर्ता अधिनियम का निर्माण श्रम विभाग सेवाएं 
  • पंजीकरण का नवीनीकरण
  • भवन निर्माण कार्यकर्ता अधिनियम का निर्माण श्रम विभाग सेवाएं 
  • नया पानी का कनेक्शन लेना दिल्ली जेल बोर्ड सेवाएं प्रथम चरण
  • नया सीवर का कनेक्शन दिल्ली जेल बोर्ड सेवाएं दूसरा चरण
  •  म्युटेशन दिल्ली जेल बोर्ड सेवाएं दूसरा चरण
  • निवास प्रमाण पत्र बनाने की सर्विस सरकारी सेवा प्रथम 
  • आय प्रमाण पत्र से जुड़ी सर्विस सरकारी सेवा 
  • डिले जन्म ऑर्डर (Delayed Birth Order) सरकारी सेवा 
  • डिले डेथ ऑर्डर (Delayed Death Order) सरकारी सेवा 
  • लाल डोरा प्रमाणपत्र सरकारी सेवा दूसरा चरण
  • भूमि की स्थिति से जुड़ी रिपोर्ट सरकारी सेवा 
  •  विकलांग लोगों के लिए स्थायी पहचान पत्र सरकारी सेवा 
  • अधिकारों के रिकॉर्ड्स जारी करना (Issuance of Records of Rights) सरकारी सेवा
  • सॉल्वैसी प्रमाण पत्र सरकारी सेवा 
  • जीवित सदस्य का प्रमाण पत्र सरकारी सेवा 
  • विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र सरकारी सेवा 
  •  घर को पुनर्निर्माण के बाद फिर से खोलना दिल्ली जेल बोर्ड सेवाएं 
  • पानी की सप्लाई को हटाना दिल्ली जेल बोर्ड सेवाएं
  •  प्राथमिकता घरेलू कार्ड जारी करना राशन विभाग
  •  विभिन्न कार्डों में सदस्य का नाम जोड़ना राशन विभाग
  • दिल्ली परिवार कल्याण सामाजिक कल्याण विभाग में सेवाएं
  •  दिल्ली परिवार लाभ योजना सामाजिक कल्याण विभाग में सेवाएं
  •  विकलांग पेंशन योजना सामाजिक कल्याण विभाग में सेवाएं 
  •  वृद्धावस्था पेंशन योजना सामाजिक कल्याण विभाग में सेवाएं 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.