Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus: दिल्ली में 138 दिन बाद कोरोना के मामले सात हजार के पार, 24 लोगों की मौत

दिल्ली में 138 दिन बाद इतने मामले सामने आए हैं। इससे पहले 19 नवंबर को 7546 मामले सामने आए थे। वहीं 24 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 3687 मरीज ठीक हुए। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी 23 हजार के पार पहुंच गई है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 06:10 AM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 07:05 AM (IST)
Delhi Coronavirus: दिल्ली में 138 दिन बाद कोरोना के मामले सात हजार के पार, 24 लोगों की मौत
राजधानी में बेकाबू हुआ कोरोना, 7437 नए मामले।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। इसकी वजह से बुधवार की तुलना में बृहस्पतिवार को कोरोना के 1931 ज्यादा मामले सामने आए हैं। साथ ही एक दिन में संक्रमण दर में भी दो फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे संक्रमण दर बढ़कर 8.10 फीसद हो गई है। जबकि एख दिन पहले यह 6.10 फीसद थी। संक्रमण दर बढ़ने से कुल 7437 नए मामले सामने आए हैं।

loksabha election banner

24 घंटे में 91 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 91,770 सैंपल की जांच की गई। दिल्ली में अब तक एक करोड़ 52 लाख 57 हजार 183 सैंपल की जांच हो चुकी है। बृहस्पतिवार को 52,696 सैंपल की आरटीपीसीआर व 39,074 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। इनमें से 8.10 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए।

एक दिन में बने 518 कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 518 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या 3708 से बढ़कर 4226 हो गए हैं। पिछले आठ दिन में इस तरह बढ़े कोरोना के मामले, संक्रमण दर, मौत, सक्रिय मरीज और कंटेनमेंट जोन के आंकड़े तारीख मामले मौत संक्रमण दर (फीसद में) सक्रिय मरीज कंटेनमेंट जोन

8 अप्रैल 7437 24 8.10 23181 4226

7 अप्रैल 5506 20 6.10 19455 3708

6 अप्रैल 5100 17 4.93 17332 3292

5 अप्रैल 3548 15 5.54 14589 3090

4 अप्रैल 4033 21 4.64 13982 2917

3 अप्रैल 3567 10 4.48 12647 2618

2 अप्रैल 3594 14 4.11 11994 2338

1 अप्रैल 2790 9 3.57 10498 2183

कुल- 35,575 130


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.