Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus: दिल्ली में बेकाबू कोरोना के ध्वस्त किए सारे रिकाॅर्ड, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे बेकाबू होते जा रही है। कोरोना काफी तेजी से राजधानी में फैलता जा रहा है। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो दिल्ली में 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 06:57 PM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 10:58 PM (IST)
Delhi Coronavirus: दिल्ली में बेकाबू कोरोना के ध्वस्त किए सारे रिकाॅर्ड, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित
कोरोना पीड़ितों का इलाज करते हुए डाॅक्टर। फाइल फोटो।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। Delhi Coronavirus Update: राजधानी में कोरोना बेकाबू हो चुका है। इस वजह से मामले बढ़ने के साथ एक बार फिर यह जानलेवा साबित होने लगा है। स्थिति यह है कि दिल्ली में पहली बार रविवार कोरोना के दस हजार से भी ज्यादा 10,774 नए मामले आए। इससे पुराने रिकार्ड ध्वस्त हो गए। इससे पहले 11 नवंबर को दिल्ली में सबसे ज्यादा 8593 मामले आए थे। दो दिन पहले नौ अप्रैल को 8521 मामले आए थे। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन दिन में ही 27,192 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या 34 हजार के पार पहुंच गई है। इससे अस्पतालों में मरीजों का दबाव ज्यादा बढ़ गया है। पिछले 24 घंटे में 5158 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 48 मरीजों की मौत हो गई। यह 118 दिनों में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले 14 दिसंबर को 60 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं तीन दिनों में 126 मरीजों की मौत हुई है।

loksabha election banner

मरीजों के ठीक होने की दर 93.70 फीसद

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल सात लाख 25 हजार 197 मामले आ चुके हैं। जिसमें छह लाख 79 हजार 573 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से मरीजों के ठीक होने की दर 96.39 फीसद से घटकर 93.70 फीसद रह गई है। वहीं मृतकों की संख्या 11,283 पहुंच गई है। हालांकि, मृत्यु दर 1.58 फीसद से घटकर 1.56 फीसद हो गई है।

एक दिन में बढ़े 5568 सक्रिय मरीज

मामले बढ़ने के कारण एक दिन में 5568 सक्रिय मरीज बढ़े हैं। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या 28,773 से बढ़कर 34,341 हो गई है। इसमें से 6216 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर में 190 व कोविड हेल्थ सेंटर में 60 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 17,093 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

रिकार्ड एक लाख 14 हजार 288 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 55 लाख 58 हजार 243 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें से पिछले 24 घंटे में एक लाख 14 हजार 288 सैंपल की जांच हुई है, जो एक दिन में सर्वाधिक है। जांच में 9.43 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। इससे पहले नौ अप्रैल को एक लाख 9 हजार 398 सैंपल की जांच हुई थी। तब संक्रमण दर 7.79 फीसद थी और 8521 मामले आए थे।

तारीख मामले मौत संक्रमण दर (फीसद में)

  • 11 अप्रैल 10,774 48 9.43
  • 10 अप्रैल 7897 39 10.21
  • 9 अप्रैल 8521 39 7.79
  • 8 अप्रैल 7437 24 8.10
  • 7 अप्रैल 5506 20 6.10
  • 6 अप्रैल 5100 17 4.93
  • 5 अप्रैल 3548 15 5.54
  • 4 अप्रैल 4033 21 4.64
  • 3 अप्रैल 3567 10 4.48
  • 2 अप्रैल 3594 14 4.11
  • 1 अप्रैल 2790 9 3.57
  •  
  • कुल मामले-- 62,767 256

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.