Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus: दिल्ली में 135 दिन बाद कोरोना के मामले साढ़े पांच हजार के पार, 20 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल छह लाख 90 हजार 568 मामले आ चुके हैं। जिसमें से अब तक छह लाख 59 हजार 980 मरीज ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज बढ़ने से मरीजों के ठीक होने की दर भी घटकर 95.57 फीसद हो गई है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 06:45 AM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 08:39 AM (IST)
Delhi Coronavirus: दिल्ली में 135 दिन बाद कोरोना के मामले साढ़े पांच हजार के पार, 20 लोगों की मौत
संक्रमण दर भी बढ़कर छह फीसद के पार।

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। राजधानी में 135 दिन बाद कोरोना के मामले एक बार फिर साढ़े पांच हजार के पार हो गए। बुधवार को कोरोना के 5506 नए मामले आए, जो पिछले 22 नवंबर के बाद सबसे अधिक हैं। 22 नवंबर को कोरोना के 6746 मामले आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हो गई, जो अधिक चिंताजनक है। जबकि 3363 मरीज ठीक हुए। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर साढ़े उन्नीस हजार के करीब पहुंच गई है।

loksabha election banner

इस वजह से सात दिनों में 106 मरीज कोरोना के कारण असमय काल के गाल में समा गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल छह लाख 90 हजार, 568 मामले आ चुके हैं। जिसमें से अब तक छह लाख, 59 हजार, 980 मरीज ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज बढ़ने से मरीजों के ठीक होने की दर भी घटकर 95.57 फीसद हो गई है। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 11,133 पहुंच गई है। इस वजह से मृत्यु दर 1.61 फीसद है।

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या 19,455 हो गई है। इस वजह से अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या साढ़े तीन हजार से अधिक हो गई है। मौजूदा समय में 3763 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर में 84 व कोविड हेल्थ सेंटर में 54 मरीज भर्ती किए गए हैं। 1048 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 90,201 सैंपल की जांच की गई। दिल्ली में अब तक एक करोड़ 51 लाख 65 हजार 413 सैंपल की जांच हो चुकी है। बुधवार को 52,477 सैंपल की आरटीपीसीआर व 37,724 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। इनमें से 6.10 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए।

एक दिन में बने 417 कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 417 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या 3291 से बढ़कर 3708 हो गए हैं।

पिछले एक सप्ताह में आए कोरोना के मामले, संक्रमण दर व मौत के आंकड़े

तारीख मामले मौत संक्रमण दर (फीसद में)

7 अप्रैल 5506 20 6.10

6 अप्रैल 5100 17 4.93

5 अप्रैल 3548 15 5.54

4 अप्रैल 4033 21 4.64

3 अप्रैल 3567 10 4.48

2 अप्रैल 3594 14 4.11

1 अप्रैल 2790 9 3.57

कुल-22,632 86


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.