Move to Jagran APP

दिल्‍ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले से ज्‍यादा लोग हुए ठीक, मगर बढ़ गई मौतों की संख्‍या

दिल्‍ली में कोरोना के केस लगातार एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को कम केस सामने आए हैं।

By Prateek KumarEdited By: Published: Mon, 07 Sep 2020 07:11 PM (IST)Updated: Mon, 07 Sep 2020 11:33 PM (IST)
दिल्‍ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले से ज्‍यादा लोग हुए ठीक, मगर बढ़ गई मौतों की संख्‍या
दिल्‍ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले से ज्‍यादा लोग हुए ठीक, मगर बढ़ गई मौतों की संख्‍या

नई दिल्‍ली, जागरण संवाददाता। दिल्‍ली में कोरोना के केस लगातार एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को कम केस सामने आए हैं। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 2077 नए मामले सामने आए, जो एक सप्ताह में सबसे कम हैं। लेकिन, संक्रमण दर 7.64 फीसद से बढ़कर 9.04 फीसद हो गई है। पिछले दिनों के मुकाबले रविवार को कम सैंपल की जांच हुई। इस वजह से सोमवार की रिपोर्ट में मामले कुछ कम आए। वहीं, 2411 मरीज ठीक हुए। चिंताजनक यह है कि पिछले 24 घंटे में 32 मरीजों की मौत हो गई। पिछले 54 दिनों में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले 24 जुलाई को भी 32 मरीजों की मौत हुई थी।

loksabha election banner

मृतकों की कुल संख्या 4599 हुुुई

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक कुल एक लाख 93 हजार 526 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक लाख 68 हजार 384 मरीज ठीक हो चुके हैं, इसलिए मरीजों के ठीक होने की दर 87 फीसद है। मृतकों की कुल संख्या 4599 हो गई है। अभी मृत्यु दर 2.37 फीसद है। मौजूदा समय में 20,543 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 5218 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। कोविड केयर सेंटर में 1187 व कोविड हेल्थ सेंटर में 448 मरीज भर्ती हैं, जबकि 11,613 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

24 घंटे में 22,954 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक कुल 18 लाख तीन हजार 466 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें से 22,954 सैंपल की पिछले 24 घंटे में जांच की गई है। 7804 सैंपल की आरटीपीसीआर व 15,150 सैंपल की एंटीजन जांच की गई, जिसमें से 9.04 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

कंटेनमेंट जोन हुए 1114

कोरोना का संक्रमण बढऩे के कारण कंटेनमेंट (सील) जोन बढ़ते जा रहे हैं। एक दिन में 38 नए कंटेनमेंट जोन बने हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1114 हो गई है।

पिछले सात दिन में आए कोरोना के नए मामले व मौत के आंकड़े

दिनांक मामले मौत

1 सितंबर 2312 18

2 सितंबर 2509 19

3 सितंबर 2737 19

4 सितंबर 2914 13

5 सितंबर 2973 25

6 सितंबर 3256 29

7 सितंबर 2077 32

---------------------

कुल-- 18,778 155

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.