दिल्ली में 18 दिन बाद कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
दिल्ली में बीते 24 घंटों में 9197 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं इससे ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। कुल 13510 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है। कुल 34 मरीजों की मौत हुई है। मौत के आंकड़ों से सरकार चिंता में है।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है। इस वजह से पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत से घटकर अब 13.32 प्रतिशत रह गई है। खास बात यह है कि कोरोना की इस तीसरी लहर में संक्रमण चरम पर पहुंचने के बाद अब घटकर आधे से भी कम रह गया है। इस वजह से रविवार को कोरोना के 9197 मामले आए। 18 दिन बाद यह पहला मौका है जब कोरोना के मामले घटकर 10 हजार से कम हो गए। पांच जनवरी को कोरोना के 10,665 मामले आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,510 मरीज ठीक हुए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या कम हुई है। लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना से 34 मरीजों की मौत हो गई।
इस माह 500 से अधिक मरीजों की मौत
दिल्ली में पांच दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था। उस दिन से अब तक कोरोना के कुल तीन लाख, 50 हजार, 416 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 84.46 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 55 हजार से कम हो गई है। वहीं इस माह अब तक 500 अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
15 जनवरी को थी 30.64 प्रतिशत संक्रमण दर
दिल्ली में 14 व 15 जनवरी को संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत थी। इसके बाद संक्रमण दर में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब घटकर 13.32 प्रतिशत पर आ गई है।
675 कंटेनमेंट जोन बढ़े
कोरोना का संक्रमण कम होने के बावजूद कंटेनमेंट जोन अभी नहीं घट रहे हैं। बल्कि कंटेनमेंट जोन बढ़ते ही जा रहे हैं। एक दिन में 675 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन बढ़कर 43,457 से 44,132 हो गई है।
आक्सीजन सपोर्ट पर हैं 814 मरीज
अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों 11.33 प्रतिशत मरीज कम हुए हैं। इस वजह से अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 2734 से घटकर 2424 हो गई है। अस्पतालों में अभी 814 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जिसमें से 164 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
आंकड़ें
पांच दिसंबर को दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला आने के बाद से अब तक आए कोरोना के कुल मामले, ठीक हुए मरीज व मौत के आंकड़े
कुल मामले- 3,50,416
कुल ठीक हुए मरीज- 2,95,970
मौतें- 522
जनवरी में आए कोरोना के आंकड़े
इस माह अब तक आए मामले- 3,43,500
ठीक हुए मरीज- 2,93,152
मौतें- 513
मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटे में सैंपल जांच- 69,022
सक्रिय मरीज- 54,246
होम आइसोलेशन में मरीज- 42,438
अस्पतालों में भर्ती कुल मरीज- 2424
अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज- 2342
अस्पतालों में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज- 82
कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज- 249
कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज- 20
अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज जो दिल्ली के रहने वाले हैं- 1982
अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज जो दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं- 360
Edited By Prateek Kumar